हरे निशान पर हुई शेयर बाजार की शुरुआत
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई.

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई.. हालांकि बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भी हरे निशान पर बंद हुआ था.....वहीं आज फिर से बाजार की शुरुआत में रौनक देखने को मिली तो क्या रहा आज सेंसेक्स और निफ्टी का शुरुआती हाल
आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी यानी मंगलवार को शेयर बाजार मामूली बढ़त पर खुला.... बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 37 अंक ऊपर 38,000 के स्तर पर खुला... वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 22 अंकों की बढ़त के साथ 11,266 के स्तर पर खुला... आज के दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, के शेयर हरे निशान पर खुले,,,, वहीं जी लिमिटेड, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक, और नेस्ले इंडिया लाल निशान पर खुले.... वहीं आज के सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स की शुरुआत हरे निशान पर हुई,,, इनमें ऑटो, पीएसयू बैंक, आईटी, फाइनेंस सर्विसेज, बैंक और प्राइवेट बैंक शामिल रहे... आपको बता दें कल यानी हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भी बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था,,,सेंसेक्स 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 38051 तो निफ्टी 0.72 फीसदी की तेजी के साथ 11,259.40 के स्तर पर बंद हुआ था.. अब देखना होगा कि आज दिन भर बाजार में ये बढ़त बरकरार रहती है.. या फिर गिरावट दर्ज की जाती है.


