मामूली गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार
हफ्ते के दुसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ खुला लेकिन बाजार फिर पटरी पर लौट आया

हफ्ते के दुसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ खुला लेकिन बाजार फिर पटरी पर लौट आया। तो कैसा रहा बाजार का शुरूआती हाल .हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला , लेकिन जल्द ही बाजार पटरी पर लौट आया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 141.86 अंकों की उछाल के साथ 40,573.46 के स्तर पर पहुंच गया था, वहीं लाल निशान के साथ कारोबार शुरू करने वाला निफ्टी भी 34.85 अंकों की तेजी के साथ 11,907.90 के स्तर पर पहुंचा था। दिग्गज शेयरों की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक सबसे ज्यादा 5.33 प्रतिशत चढ़ गया। इसके बाद एक्सिस बैंक, नेस्ले इंडिया, स्टेट बैंक, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी और कोटक बैंक के शेयर मूल्यों में तेजी का रुख रहा। वहीं, बजाज आटो, टीसीएस, भारती एयरटेल, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा और मारुति के शेयरों में 2.12 प्रतिशत तक गिरावट रही। सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज फार्मा और आईटी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स गिरावट के साथ खुले। इनमें मीडिया, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, रियल्टी, फाइनेंस सर्विसेज, मेटल, ऑटो, बैंक और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।


