मामूली गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार,निफ्टी में भी गिरावट
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन मामूली गिरावट पर खुला शेयर बाजार , 65 अंक नीचे हुई सेंसेक्स की शुरुआत

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन मामूली गिरावट पर खुला शेयर बाजार , 65 अंक नीचे हुई सेंसेक्स की शुरुआत, निफ्टी मामूली गिरावट के साथ 11917.4 के स्तर पर खुला तो कैसा रहा बाजार का शुरूआती हाल. हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ खुला , सेंसेक्स की शुरुआत 65 अंक नीचे यानी 40560.06 के स्तर पर हुई वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी मामूली गिरावट के साथ 11917.40 के स्तर पर खुला। टॉप शेयरों की बात करें , तो आज टीसीएस, कोल इंडिया, पावर ग्रिड, ब्रिटानिया और एनटीपीसी के शेयरहरे निशान पर खुले। वहीं श्री सीमेंट, टेक महिंद्रा, यूपीएल, ग्रासिम और टाइटन के शेयरों की शुरुआत गिरावट पर हुई। सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज फार्मा और मीडिया के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स गिरावट के साथ खुले। इनमें एफएमसीजी, आईटी, पीएसयू बैंक, रियल्टी, फाइनेंस सर्विसेज, मेटल, ऑटो, बैंक और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।


