हरे निशान पर खुला शेयर बाजार,सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त जारी
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई...सेंसेक्स 287 अंक की बढ़त के साथ खुला और निफ्टी 80 अंक की बढ़त के साथ खुला.

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई...सेंसेक्स 287 अंक की बढ़त के साथ खुला और निफ्टी 80 अंक की बढ़त के साथ खुला..हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार में बढ़त जारी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स की शुरुआत 287 अंक ऊपर 40797 पर हुई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 80 अंकों की बढ़त के साथ 11829 पर खुला। दिग्गज शेयरों में बजाज ऑटो और श्री सीमेंट के अतिरिक्त सभी कंपनियों के शेयर की शुरुआत हरे निशान पर हुई। शीर्ष बढ़त वाले शेयरों में हिंडाल्को, इंफोसिस, टाटा स्टील, आईटीसी और एक्सिस बैंक शामिल हैं। सेक्टोरियल इंडेक्स में मीडिया के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स बढ़त के साथ खुले। इनमें आईटी, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, मेटल, ऑटो और प्राइवेट बैंक शामिल हैं। वहीं प्री ओपन के दौरान सेंसेक्स 116 अंक की बढ़त के बाद 40626 पर था और निफ्टी 100 अंक ऊपर 12015 पर था।


