शारदा विवि के छात्रों की बनाई गईं गाड़ियां ऑटो एक्सपो में होगी प्रदर्शित
शारदा विश्वविद्यालय में छात्रों द्वारा निर्मित गाड़ियों का प्रदर्शन किया गया, ये सभी गाड़ियां ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित करने के लिए तैयार की गई हैं

ग्रेटर नोएडा। शारदा विश्वविद्यालय में छात्रों द्वारा निर्मित गाड़ियों का प्रदर्शन किया गया, ये सभी गाड़ियां ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित करने के लिए तैयार की गई हैं।
स्कूल ऑफ आर्ट एण्ड डिजाइन तथा स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नॉलॉजी के छात्रों के संयुक्त प्रयास से निर्मित वाहनों को देखने के लिए लोग एकत्रित हुए,जिसमे कुल पांच तरह की गाड़ियों का प्रदर्शन हुआ। जिसमें हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन जिसका मुख्य उपलब्धि है कि यह बैटरी तथा सोलर दोनों से चलती है। अभी तक मार्केट में केवल बैटरी चालित गाड़ियां ही उपलब्ध है। एक बार पूरा चार्ज होने पर अस्सी किलोमीटर का यात्रा किया जा सकता है।
दूसरी गाड़ी का नाम है ट्राईक जो तीन चौथाई से ज्यादा कबाड़ से बना है। एक सौ पच्चीस सीसी के इंजन से सुसज्जित वाहन में तीन पहिये लगे हैं। दिव्य शक्ति नामक वाहन को देखने के लिए सभी में सबसे ज्यादा उत्सुकता दिखी। यह वाहन विकलांगों को ध्यान में रख कर बनाया गया है। तीन पहियों से चलने वाली इस गाड़ी से एक बार पूरा चार्ज करके पचहत्तर किलोमीटर की यात्रा किया जा सकता है।
इस प्रोजेक्ट में अभिषेक भटाचार्य, गोमेश शर्मा, समीर बक्शी सहित बीस से अधिक छात्रों ने अपना योगदान दिया। इसके अतिरिक्त दो मोटर साइकिल का भी छात्रों ने डिज़ाइन किया।


