शारदा विवि को पेटेंट, डिजाइन एवं ट्रेडमार्क के लिए मिला आईपी एक्सीलेंस अवार्ड
शारदा यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा को ग्लोबल आईपी सर्विस प्रोवाइडर क्केस्टेल की तरफ से आईपी एक्सीलेंस अवार्ड 2022 प्रदान किया गया

ग्रेटर नोएडा। शारदा यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा को ग्लोबल आईपी सर्विस प्रोवाइडर क्केस्टेल की तरफ से आईपी एक्सीलेंस अवार्ड 2022 प्रदान किया गया। यह पुरस्कार शारदा विवि को पेटेंट, डिजाइन एवं ट्रेडमार्क आवेदनों की संख्या के आधार पर दिया गया था।
जनवरी 2021 से अक्टूबर 2022 तक के इस मूल्यांकन अवधि के दौरान विश्वविद्यालय ने लभगभ 500 पेटेंट, डिजाइन एवं ट्रेडमार्क आवेदन दाखिल किए है।
यह पुरस्कार शारदा यूनिवर्सिटी की ओर से आईपीआर सेल के अध्यक्ष प्रोफेसर अविनाश कुमार ने प्राप्त किया। शारदा विश्वविद्यालय के चांसलर के पी.के. गुप्ता ने कहा कि शारदा यूनिवर्सिटी ने हमेशा मजबूत आईपीआर संस्कृति के महत्व को पहचाना है, जो पूरे शोध और शैक्षणिक समुदाय में व्याप्त है और इसने अपने शैक्षणिक समुदाय के बौद्धिक संपदा अधिकारों की रक्षा के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र बनाया है।
बधाई देते हुए शारदा विश्वविद्यालय के डीन रिसर्च डॉ. भुवनेश कुमार ने कहा कि यह हमारे लिए इस अवार्ड के प्राप्त करना बहेद गर्व की बात है। यह फैकल्टी सदस्यों के साथ साथ शोध समुदाय के इनोवेटिव क्षमता और प्रयासों की मेहनत और सफलता को दर्शाता है।


