शारदा विवि ने स्कॉलरशिप आवेदन की तारीख बढ़ाई
प्रोफेशनल एक्सीलेंस व इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए शारदा विश्वविद्यालय ने स्कॉलरशिप शुरू किया है
ग्रेटर नोएडा(देशबन्धु)। प्रोफेशनल एक्सीलेंस व इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए शारदा विश्वविद्यालय ने स्कॉलरशिप शुरू किया है, आवेदन के लिए अब समय सीमा 10 दिन बढ़ा दी गई है। अब विद्यार्थी 29 जुलाई 2017 तक स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकेंगे, पहले यह समय सीमा 19 जुलाई 2017 तय की गई थी। इसका उद्देश्य मुख्य रूप से उन छात्रों को एक मौका और देना है जो इस स्कॉलरशिप के लिए योग्य हैं व तय समय सीमा में आवेदन जमा नहीं कर पाए हैं। शारदा विवि मुख्य रूप से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास, विश्वस्तरीय शिक्षण प्रणाली मुहैया कराना व उनमें प्रतिस्पर्धात्मक गुणों का विकास करना है।
शारदा विवि के प्रवक्ता, डायरेक्टर एडमिशन, राजीव गुप्ता ने कहा कि समयसीमा बढ़ाने के पीछे हमारा उद्देश्य योग्य उम्मीदवारों को एक मौका और देना है। हम चाहते हैं कि इनोवेटिव विचार व योग्यता वाले छात्र विश्वविद्यालय की ओर से पेश किए जा रहे कोर्सेस का हिस्सा बने। शारदा विवि विद्यार्थियों को उनका कौशल विकसित करने और रोजगार पाने की योग्यता को बढ़ावा देती है जिससे वे भविष्य का नेता बन सके।
हमें यकीन है कि हमारे इस कदम से शारदा यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों के बुद्धिमान दिमागों की सूची में कुछ नाम और जुड़ जाएंगे।


