ऑटो एक्सपो का शारदा अस्पताल बना में हेल्थ पार्टनर
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स ने शारदा अस्पताल को हेल्थ पार्ट्नर बनाया, जिसके तहत अस्पताल प्रबंधन ने कुछ उच्च कोटी की सुविधाएं देने का निर्णय लिया है

ग्रेटर नोएडा। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स ने शारदा अस्पताल को हेल्थ पार्ट्नर बनाया, जिसके तहत अस्पताल प्रबंधन ने कुछ उच्च कोटी की सुविधाएं देने का निर्णय लिया है।
सपोर्ट स्टाफ, नर्सिंग, अलाइड हेल्थ के अतिरिक्त एनेस्थीसिया मेडिसन, ऑर्थोपेडिक, डर्मेटोलॉजी, पेडियाट्रिक्स के डॉक्टर तेनात रहेंगे। शारदा अस्पताल के तीन एम्बुलेंस को भी सभी सुविधाओं से लैस करके तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त आरटी पीसीआर, रैपिड एंटीजन की जांच का व्यवस्था की गई है।
इसके साथ-साथ कोवैक्सिन एवं कोविशील्ड टीकाकरण किफायती दर पर कराया जा रहा है। साथ ही शारदा विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग तथा अन्य पाठ्यक्रम के छात्रों के शोध एवं परियोजना को इस एक्सपो में प्रदर्शित किया जाऐगा, जिसे युवाओं को खास प्रोत्साहन भी मिलेगा।
शारदा विश्वविद्यालय के निर्देशक (पीआर) डॉ. अजीत कुमार ने जानकारी देते हुए कहा शारदा के लिए यह गर्व कि बात है कि वह हेल्थ पार्टनर है। अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए शारदा हर प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए पूरा तैयार है।
शारदा अस्पताल में किसी प्रकार की आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए शारदा अस्पताल में बेड भी रिर्जव किए हुए है।


