फिल्म 'मरजावां' में दिखेंगे शाद रंधावा
अभिनेता शाद रंधावा जल्द ही निर्देशक मिलाप झवेरी की कई कलाकारों के अभिनय से सजी फिल्म 'मरजावां' में दिखेंगे

मुंबई । अभिनेता शाद रंधावा जल्द ही निर्देशक मिलाप झवेरी की कई कलाकारों के अभिनय से सजी फिल्म 'मरजावां' में दिखेंगे। शाद ने कहा, "एक अच्छी टीम के साथ काम करना हमेशा सुखद होता है। फिल्म रोमांचक है और मैं शूटिंग शुरू करने के लिए उत्साहित हूं।"
सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख, रकुल प्रीत सिंह और तारा सुतरिया जैसे कलाकार इसमें दिखाई देंगे। वहीं रितेश फिल्म में एक बौने की भूमिका में दिखेंगे।
शाद इससे पहले झवेरी की लघु फिल्म 'राख' में काम कर चुके हैं। उन्होंने वर्ष 2006 की फिल्म 'वोह लम्हे' के साथ बॉलीवुड में करियर की शुरुआत की थी और वह 'आशिकी 2', 'एक विलेन', 'मस्तीजादे' और 'हेट स्टोरी' जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं।
टी-सीरीज के भूषण कुमार, निखिल आडवाणी, मनीषा आडवाणी और मधु भोजवानी की एम्मे एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित यह फिल्म अगले साल 2 अक्टूबर को रिलीज होगी।


