राज्यसभा में शरद यादव की सदस्यता रद्द होने पर जबरदस्त हंगामा
शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्यसभा में जनता दल (यू) के बागी नेता शरद यादव की सदस्यता रद्द होने के मामले में आज शून्यकाल में जबरदस्त हंगामा हुआ जिससे सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी

नयी दिल्ली। शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्यसभा में जनता दल (यू) के बागी नेता शरद यादव की सदस्यता रद्द होने के मामले में आज शून्यकाल में जबरदस्त हंगामा हुआ जिससे सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।
सभापति एम वेंकैया नायडू ने पूर्व दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने और नियमित कामकाज निपटने के बाद सदन को सूचित किया कि जनता दल यू के सदन में नेता रामचंद्र प्रसाद की याचिका के सम्बन्ध में दोनों पक्षों के तर्क सुनने के बाद शरद यादव और अली अनवर की सदस्यता सदन की प्रक्रिया एवं नियमों के तहत राज्यसभा से रद्द कर दी गयी।
Sharad Yadav and Ali Anwar's disqualification issue raised in Rajya Sabha, 'Taanashahi nahin chalegi' slogans raised by opposition, Chairman Venkaiah Naidu says 'All in Well, not well!'. House adjourned till 12 noon. pic.twitter.com/p6ttm4ptc0
— ANI (@ANI) December 15, 2017
इस पर सदन में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आज़ाद और सपा के नेता नरेश अग्रवाल ने आपत्ति जतायी और सवाल खड़े किये। अग्रवाल ने व्यवस्था का प्रश्न उठाया जिसे नायडू ने नामंजूर कर दिया।
इस बीच विपक्ष के कई सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया।आज़ाद और अग्रवाल ने कहा कि वे श्री नायडू के फैसले को चुनौती नहीं दे रहे लेकिन उन्हें अपनी बात तो कहने दी जाये, तब नायडू ने अग्रवाल को बोलने की इजाज़त दी।


