शरद यादव ने लालू से जेल में मुलाकात की
जनता दल-युनाइटेड (जद-यू) के बागी नेता शरद यादव ने सोमवार को यहां की बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद राष्ट्रीय जनता दल(राजद) प्रमुख लालू प्रसाद से मुलाकात की

रांची। जनता दल-युनाइटेड (जद-यू) के बागी नेता शरद यादव ने सोमवार को यहां की बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद राष्ट्रीय जनता दल(राजद) प्रमुख लालू प्रसाद से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा की। उन्होंने विपक्षी पार्टियों के बीच एकता के संबंध में भी बातचीत की। शरद यादव यहां रविवार शाम को पहुंचे थे। लालू यादव से मुलाकात के दौरान उनके साथ झारखंड विकास मोर्चा-प्रजातांत्रिक के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी मौजूद थे।
लालू प्रसाद से मुलाकात के बाद, यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार 'भारत के लोकतंत्र और संविधान के लिए एक खतरा है।'
उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद से मुलाकात करने का उनका उद्देश्य 'केंद्र व राज्य सरकार के विरुद्ध विपक्षी पार्टियों को संगठित करना है।'
शरद यादव ने विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने के लिए पूरे देश में यात्रा की शुरुआत की है। उन्होंने इस संबंध में पहले ही कई राज्यों दौरा किया है।
उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन से भी विपक्षी पार्टियों की एकता के संबंध में बातचीत की है।
लालू प्रसाद चारा घोटाले के मामले में 23 दिसंबर से जेल में बंद हैं।
शरद यादव से लालू की मुलाकात पर जद-यू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तंज कसा है।
उन्होंने कहा, "शरद यादव राज्यसभा सीट को लेकर बेचैन हैं, इसीलिए वह जेल तक गए। शरद यादव राज्यसभा की एक सीट के लिए लालू प्रसाद से जेल में मिले थे।
जद (यू) नेता ने कहा, यह हताशा के अलावा कुछ भी नहीं है।
शरद यादव को राज्यसभा से दिसंबर 2017 में अयोग्य करार दे दिया गया था। यह कदम उनके 'पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने को लेकर' उठाया गया था।
शरद यादव ने जुलाई 2017 में महागठबंधन तोड़कर भाजपा से हाथ मिलाने के नीतीश कुमार के फैसले का विरोध करते हुए विद्रोह कर दिया था। महागठबंधन में कांग्रेस, जद (यू), राजद शामिल थे।


