शरद यादव ने जदयू को अपने खून-पसीने से सींचा है : तारिक
बिहार के कटिहार से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सांसद तारिक अनवर ने आज कहा कि जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने पार्टी को अपने खून-पसीने से सींचा है

पटना। बिहार के कटिहार से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सांसद तारिक अनवर ने आज कहा कि जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने पार्टी को अपने खून-पसीने से सींचा है और अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)के साथ मिलकर उनकी राज्यसभा की सदस्यता को ही संदेह के घेरे में खड़ा कर दिया है।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री अनवर ने यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुमार अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री यादव के साथ अन्याय कर रहे हैं।
श्री यादव ने खून-पसीने से जदयू को सींचा है ।
राकांपा सांसद ने कहा कि श्री कुमार ने भाजपा के साथ मिलकर श्री यादव की राज्यसभा की सदस्यता को ही संदेह के घेरे में खड़ा कर दिया है।
श्री यादव एक वरिष्ठ सांसद हैं और उन्हें लोकसभा की कमेटी ने सर्वश्रेष्ठ सांसद का सम्मान दिया है।
उन्होंने कहा कि श्री कुमार के इशारे पर जदयू जो उनके साथ अन्याय कर रहा है, वह ठीक नहीं है।


