शरद यादव की सदस्यता पर इसी महीने फैसला आने की उम्मीद: त्यागी
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय महासचिव के.सी.त्यागी ने आज कहा कि पार्टी के बागी राज्यसभा सांसद शरद यादव की सदस्यता पर इसी माह फैसला आने की उम्मीद है
पटना। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय महासचिव के.सी.त्यागी ने आज कहा कि पार्टी के बागी राज्यसभा सांसद शरद यादव की सदस्यता पर इसी माह फैसला आने की उम्मीद है ।
त्यागी ने यहां एक कार्यक्रम में भाग लेने से पूर्व पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी ने राज्यसभा और चुनाव आयोग दोनों ही फोरम पर यादव के संबंध में अपनी बात रखी है ।
यादव जो भी पक्ष रख रहे हैं वह कमजोर है ।उन्होंने कहा कि श्री यादव की राज्यसभा सदस्यता पर इसी माह फैसला आने की उम्मीद है ।जद यू महासचिव ने कहा कि यादव अपनी गतिविधियों के कारण स्वयं को पार्टी विरोधी साबित कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि पांच सितम्बर को जद यू के राज्यसभा सांसद आर.सी.पी.सिंह और संजय झा ने उप राष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू से मुलाकात कर श्री यादव की सदस्यता समाप्त करने की मांग की थी ।
बिहार में महागठबंधन से अलग होकर भारतीय जनता पार्टी के साथ सरकार बनाने को लेकर यादव पार्टी अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नाराज हैं । यादव लगातार महागठबंधन की वकालत कर रहे हैं और वह महागठबंधन में शामिल पार्टियों के कार्यक्रम में लगातार हिस्सा ले रहे हैं ।जद यू की तरफ से चेतावनी के बावजूद श्री यादव राजद की 27 अगस्त को देश बचाओ-भाजपा भगाओ रैली में शामिल हुए थे ।


