Top
Begin typing your search above and press return to search.

कर्नाटक चुनाव के लिए शरद पवार ने की भविष्यवाणी

कर्नाटक चुनाव में प्रचार का शोर आज थम जाएगा औऱ 10 मई को जनता राजनैतिक दलों की किस्मत बैलेट बॉक्स में बंद कर देगी

कर्नाटक चुनाव के लिए शरद पवार ने की भविष्यवाणी
X

कर्नाटक में इस बार बीजेपी अपनी सत्ता दोहराने के लिए जी जान से जुटी है। लेकिन कांग्रेस इस बार उस पर भारी पड़ती दिख रही है। शरद पवार ने भी कांग्रेस की जीत की बड़ी भविष्यवाणी की है। वहीं पीएम मोदी पर निशाना साधा है। दरअसल मोदीजी ने बार-बार कर्नाटक पहुंच कर जनता से बीजेपी के लिए वोट मांगे और जीतने के लिए धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत को भी ठेंगा दिखा दिया। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बजरंग बली के अपमान का आऱोप लगाया औऱ जनता से अपील की कि वोट देकर बजरंग बली की जय बोलें, इस पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. महाराष्ट्र के एक क्षेत्रीय चैनल से चर्चा में उन्होंने कहा कि मैं हैरान हूं कि प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान 'धार्मिक' नारे लगाए, हमने धर्मनिरपेक्षता की अवधारणा को स्वीकार कर लिया है. जब आप चुनाव में किसी धर्म या धार्मिक मुद्दे को उठाते हैं तो इससे एक अलग तरह का माहौल बनता है और यह अच्छी बात नहीं है। वहीं कर्नाटक चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी करते हुए पवार ने कहा कि वहां कांग्रेस सत्ता में आएगी। उन्होंने कहा, 'मुझे जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक, कांग्रेस कर्नाटक की सत्ता पर काबिज होगी। पवार ने बीजेपी की सिमटती सत्ता का सच भी खोला। उन्होंने कहा जहां तक पूरे देश की बात है तो बीजेपी कहां है?क्या केरल में बीजेपी है? तमिलनाडु में है? मैंने आपको कर्नाटक के बारे में बताया है. क्या तेलंगाना में बीजेपी है? आंध्र में है? महाराष्ट्र में सिर्फ एकनाथ शिंदे के पाला बदलने की वजह से वे सत्ता हासिल करने में कामयाब रहे.' उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ के मुख्यमंत्री रहने के दौरान कांग्रेस के कुछ विधायकों की खरीद-फरोख्त की गई और बीजेपी ने सत्ता हथिया ली. पवार ने कहा, 'राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड और बंगाल में भाजपा नहीं है. यदि आप देश के पूरे मानचित्र को देखें, तो केवल पांच से छह राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं और शेष राज्यों में गैर-भाजपा सरकारें हैं.'
शरद पवार ने तो कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी कर दी है। अब देखना है कि 13 मई को ये भविष्यवाणी सच होती है या नहीं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it