सोनिया गांधी से होगी शरद पवार की मुलाकात
महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर चल रही रस्सा-कशी के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे

नयी दिल्ली। महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर चल रही रस्सा-कशी के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे।
राजनीतिक गलियारे में ऐसी चर्चा है कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिव सेना के बीच सहमति नहीं बनती है, तो कांग्रेस और राकांपा शिव सेना को समर्थन देने पर विचार कर सकती है।
महाराष्ट्र में सरकार बनान और विभागों के बंटवारे को लेकर दोनों पार्टियों में गतिरोध है।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में हाल ही में हुए विधानसभा की 288 सीटों में भाजपा ने 105 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि शिव सेना ने 56 सीटें जीतने में कामयाबी हासिल की थी। उधर, सियासी गतिरोध के बीच शिव सेना नेता संजय राउत ने राकांपा नेता अजीत पवार को संदेश भेजा था। मोबाइल पर भेजे गये संदेश में श्री राउत ने लिखा, “नमस्कार मैं संजय राउत, जय महाराष्ट्र।”


