नासिक के येवला में आज शरद पवार करेंगे जनसभा
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(राकांपा) सुप्रीमो शरद पवार पार्टी में विभाजन के बाद पहली बार शनिवार को महाराष्ट्र में नासिक जिले के येवला में सभा को संबोधित करेंगे

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(राकांपा) सुप्रीमो शरद पवार पार्टी में विभाजन के बाद पहली बार शनिवार को महाराष्ट्र में नासिक जिले के येवला में सभा को संबोधित करेंगे।
राकांपा के प्रदेश प्रवक्ता महेश तापसे ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि राज्य के सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने श्री पवार के नेतृत्व में विश्वास दिखाया है और इस बात पर जोर दिया है कि उन्हें महाराष्ट्र का दौरा करना चाहिए।
श्री तापसे ने बताया कि श्री पवार कल सुबह आठ बजे यहां अपने सिल्वर ओक आवास से रवाना होंगे। राकांपा कार्यकर्ता रास्ते में भिवंडी, पडगा, शाहपुर और इगतपुरी में विभिन्न स्थानों पर उनका गर्मजोशी से स्वागत करेंगे।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर कई नेताओं ने श्री पवार का समर्थन किया है। उनसे मुलाकात करने वालों में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि श्री पवार 17 जुलाई को बेंगलुरू में विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगे।


