शरद पवार के बयान खड़गे को राहत, इंडिया गठबंधन हुआ मजबूत
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे सबके सामने आ चुके हैं

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे सबके सामने आ चुके हैं। तीन राज्यों में बीजेपी की जीत को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बड़ा बयान दिया है। उनका ये बयान कई मायनों में काफी खास है। शरद पवार के इस बयान से कांग्रेस को बड़ी राहत मिली है।
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने विधानसभा चुनाव नतीजों पर कहा कि ये जो रिजल्ट आया है। उसका असर 2024 के आम चुनावों पर नहीं पड़ने वाला है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी की शानदार जीत हुई है।
जबकि कांग्रेस को इन नतीजों से बड़ा सबक मिला है। शरद पवार ने मीडिया से बातचीत में कहा, हमें अनुमान नहीं था कि ऐसा रिजल्ट आएगा। बदलाव तेलंगाना में है, कांग्रेस के हाथ में सत्ता आई है लेकिन राहुल गांधी की सभा में भीड़ नजर आई।
लेकिन वो वोटों में क्यों तब्दील नहीं हुई ये बड़ा सवाल है, वहीं उन्होंने तीन राज्यों में बीजेपी की जीत को मोदी की जीत मानने से इंकार कर दिया है। वहीं, चुनाव के दौरान राजस्थान में कांग्रेस के अंदर खींचतान को लेकर शरद पवार ने कहा कि कांग्रेस की गुटबाजी के बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता।
क्या विधानसभा चुनाव के परिणाम से इंडिया गठबंधन पर कोई असर पड़ेगा। इस सवाल पर एनसीपी चीफ शरद ने कहा, ऐसा नहीं लगता कि इस नतीजे का इंडिया गठबंधन पर कोई असर पड़ेगा। 2 दिन बाद इंडिया गठबंधन का कार्यक्रम है उसमें सब कुछ स्पष्ट होगा। शरद पवार ने साथ ही कहा कि उन्हें नहीं लगता कि लोकसभा चुनाव के दौरान महाराष्ट्र में इस तरह की कोई स्थिति बनेगी।
आपको बता दे कि मध्य प्रदेश में बीजेपी ने 163 सीटों पर जीत दर्ज की है। जबकि कांग्रेस ने 66 सीटों पर कब्जा किया है। वहीं, राजस्थान में बीजेपी 115, कांग्रेस ने 69 सीटे अपने नाम की है। वहीं, सबसे ज्यादा हैरान करने वाले नतीजे छत्तीसगढ़ में देखने को मिले जहां बीजेपी को 90 में से 54 सीटों और कांग्रेस को 35 सीटों पर जीत मिली है।


