शरद पवार को फेसबुक पर मिला धमकी भरा संदेश
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार को फेसबुक पर धमकी भरा संदेश भेजने वाले के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की पार्टी के वरिष्ठ नेता जीतेन्द्र अव्हाड ने मांग की है

ठाणे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार को फेसबुक पर धमकी भरा संदेश भेजने वाले के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की पार्टी के वरिष्ठ नेता जीतेन्द्र अव्हाड ने मांग की है।
अव्हाड ने ठाणे के पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह को आज एक पत्र देकर सूचित किया है कि फेसबुक पर अवधूत प्रकाशराव शिंदे ने लिखा है, ‘महाराष्ट्र के लिए फडनवीस ’ और आगे मराठी में लिखा कि देश हितासाठी शरद पवार सरक्यांची हत्या केली तरी पाप लागणार नहीं। (देश हित में शरद पवार जैसे लोगों की हत्या किया तो पाप नहीं लगेगा)
अव्हाड के कार्यालय से आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस को पत्र भेजकर इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 107 (1) और 115 के तहत प्रकरण दर्ज करने की मांग की गयी है। उन्होंने इसकी निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की टिप्पणी राष्ट्रीय नेता के खिलाफ करना उचित नहीं है जिसने अपना पूरा जीवन महाराष्ट्र के लिए खपा दिया।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज किया जायेगा। पुलिस को पत्र देने के समय पार्टी के स्थानीय नेता भी अव्हाड के साथ थे।


