शरद पवार ने 19 विपक्षी दलों को डिनर पर बुलाया
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने आज 19 विपक्षी दलों के नेताओं को महागठबंधन पर चर्चा करने के लिए डिनर पर बुलाया है।

नई दिल्ली। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने आज कांग्रेस समेत 19 विपक्षी दलों के नेताओं को महागठबंधन पर चर्चा करने के लिए डिनर पर बुलाया है।
आपको बता दे कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विपक्षी एकता का नारा बुलंद करने के लिए सभी पार्टियों को दावत पर बुलाया था।
कई दशकों पहले कांग्रेस की जड़ों को हिलाने के लिए सभी विपक्षियों ने हाथ मिलाया था। अब सियासी जमीं पर एक बार फिर महागठबंधन की चर्चा जोरों पर है जिसमें कांग्रेस समेत 19 विपक्षी दल एक साथ खड़े दिख रहे हैं ।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली पहुंची और उन्होंने डिनर से पहले संसद भवन में शरद पवार से मुलाकात की, हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि मीटिंग में दोनों के बीच क्या चर्चा हुई।
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee met NCP Chief Sharad Pawar in Delhi pic.twitter.com/WHqJfA7MW0
— ANI (@ANI) March 27, 2018


