Top
Begin typing your search above and press return to search.

शरद गुट ने पदाधिकारियों के नामों की घाेषणा की

जनता दल ने तदर्थ राष्ट्रीय कार्यकारिणी तथा पार्टी पदाधिकारियों के नामों की आज घोषणा कर दी जिसमें चार उपाध्यक्ष , 10 महासचिव और छह सचिव शामिल हैं । 

शरद गुट ने पदाधिकारियों के नामों की घाेषणा की
X

नयी दिल्ली। जनता दल (यू) (शरद गुट) ने तदर्थ राष्ट्रीय कार्यकारिणी तथा पार्टी पदाधिकारियों के नामों की आज घोषणा कर दी जिसमें चार उपाध्यक्ष , 10 महासचिव और छह सचिव शामिल हैं ।

शरद गुट की राष्ट्रीय परिषद की गत आठ अक्टूबर को यहां बैठक हुयी थी जिसमें सर्वसम्मति से गुजरात के विधायक छोटूभाई वसावा को कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया था । श्री वसावा ने श्री शरद यादव से सलाह मशविरा कर पार्टी पदाधिकारियों की नियुक्ति की है ।

ये नियुक्तियां अगले वर्ष 11 मार्च तक के लिए की गयी हैं । इस दिन पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन होगा जिसमें नये पदाधिकारियों का चुनाव किया जायेगा ।

पार्टी के महासचिव अरुण कुमार श्रीवास्तव ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सांसद अली अनवर , पूर्व सांसद राजवंशी महतो , डा एस एन गौतम और श्रीमती सुशीला मोरारे को उपाध्यक्ष बनाया गया है ।

सर्वश्री अरुण कुमार श्रीवास्तव , जावेद रजा , पूर्व सांसद के रमाया और अर्जुन राय , जार्ज वर्गीज , गोविंद यादव , अमितावा दत्ता , वीरेन्द्र विधूड़ी , प्रो रतन लाल और अनिल जयहिन्द को महासचिव नियुक्त किया गया है ।

सर्वश्री एमवीएस कुमार , अनिल भगत , राम चन्द्राया , लाल बहादूर सिंह , जुबैर अहमद और चन्द्र शेखर यादव को सचिव बनाया गया है।सलीम मदवूर को पार्टी की युवा शाखा का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है । पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 65 लोगों को रखा गया है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it