शांति समिति की बैठक संपन्न, शांतिपूर्ण मनाए होली का त्योहार
मंगलवार शाम गोबरा नवापारा थाना परिसर में होली पर्व के मद्देनजर तहसीलदार प्रमोद शर्मा, सीएसपी भगवान सिंह राठौर, एएसआई श्री साहू की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई

नवापारा। मंगलवार शाम गोबरा नवापारा थाना परिसर में होली पर्व के मद्देनजर तहसीलदार प्रमोद शर्मा, सीएसपी भगवान सिंह राठौर, एएसआई श्री साहू की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सीएसपी राठौर ने होली को शालीनता से मनाने संबंधी 15 पॉईन्ट पर सिलसिलेवार चर्चा शुरू।
बैठक में शामिल लोगों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि त्यौहार के माहौल को शराबी लोग बिगाड़ते हैं। गर पुलिस की पेट्रोलिंग व्यवस्था तगड़ी रही, तो माहौल को बिगड़ने से रोका जा सकता है। इस पर श्री राठौर ने हामी भरते हुए कहा कि नवापारा में 5 पेट्रोलिंग गाड़ी सशस्त्र जवानों के साथ पेट्रोलिंग करेंगे। शहर सहित थाना क्षेत्र के 39 गांवों में पूरे 24 घण्टे सतत निगरानी रखी जाएगी।
कठिया, सोंठ के सरपंच सहित शहर के कुछेक गणमान्य लोगों एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने साफ तौर पर कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही शराब दुकान से बड़ी मात्रा में कोचियों को बहुत आसानी के साथ शराब सप्लाई की जा रही है। इन कोचियों की वजह से हर गांव का माहौल होली पर्व में बिगड़ा हुआ रहता है। यदि इस पर कड़ाई की जाए, तो बहुत कुछ हुड़दंगी लोगों को कंट्रोल किया जा सकता है। सीएसपी श्री राठौर ने नवापारा थाना के पुलिस स्टाफ को इस पर सतत निगाह रखने आदेश दिए।
कहा कि हर हाल में कोचियाओं के ऊपर निगाह रखें और कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें। इसके साथ ही श्री राठौर ने हुड़दंगियों के खिलाफ कड़ाई से पेश आने का निर्देश दिया। साथ ही शराब दुकान के सेल्समेनों को नियम के तहत निर्धारित मात्रा से अधिक शराब न देने का हिदायत दिया है। सरपंच संघ के अध्यक्ष पारस सिंह ठाकुर ने खोमचों, ठेलों पर निगाह रखने की बात कही, क्योंकि अधिकतर लोग इन्हीं जगहों में शराब पीते हैं।
सीएसपी श्री राठौर और तहसीलदार प्रमोद शर्मा ने पालिका के फायर ब्रिगेड वाहन को थाना परिसर में रखने और अस्पताल में डॉक्टरों को 24 घण्टे ड्यूटी करने का निर्देश दिया है। साथ ही शहर के संवेदनशील र्पाइंट निर्धारित की गई है, जहां सशस्त्र पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति खुलेआम नशे की हालत में अश्लील गाली-गलौज किया, तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी। इसी तरह तीन सवारी, तेज गति, बिना साइलेंसर या प्रेशर हार्न के अलावा परीक्षाओं को ध्यान में रख डीजे व लाउड स्पीकर को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है।
ग्रीस, आइल, चीट एवं रसायनयुक्त रंगों के अलावा चायनीज पिचकारी का प्रयोग करने की शिकायत हुई, तो कार्यवाही होगी। जबर्दस्ती रंग-गुलाल न लगाने का अनुरोध किया गया है। सार्वजनिक होलिका दहन बिजली के तारों के नीचे, सकरी गलियों में करने से मनाही की गई है। इसके साथ ही पुलिस ने थाना का नंबर 07701 233799, मोबाईल नंबर 94791 91067 जारी किया है। जिस पर संपर्क कर सूचना एवं शिकायत की जा सकती है।
बैठक में मुख्य रूप से अभनपुर ब्लॉक सरपंच संघ के अध्यक्ष पारस सिंह ठाकुर, नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष द्वय होरीलाल साहू, अनिता दुबे, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष धनराज मध्यानी, बिलाल अहमद रिजवी, नपा के उपाध्यक्ष दयालूराम गाड़ा, एल्डरमेन साधना सौरज, पार्षद बाबी चांवला, भूपेन्द्र सोनी, दुकालू चक्रधारी, चतुर जगत, जाकीर चौहान, रेखा बंजारी, राजेश गिलहरे, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष संजय साहू, किशन सांखला, अकरम रिजवी, कादर ढेबर, पटेवा सरपंच राजू पाल, दादरझोरी सरपंच नंदनी साहू, सोंठ सरपंच खूबा बाई-सेवाराम, नवागांव सरपंच भागवत साहू सहित अनेकों लोग बैठक में मौजूद थे।


