शंकराचार्य ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर उठाए गंभीर सवाल, कहा- पहलगाम हमले के लिए ‘चौकीदार’ ज़िम्मेदार
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश को झकझोर दिया। इस हमले में 28 लोगों की जान गई, जिसके बाद पूरे देश में गुस्सा और शोक है। इस बीच, जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए

दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश को झकझोर दिया। इस हमले में 28 लोगों की जान गई, जिसके बाद पूरे देश में गुस्सा और शोक है। इस बीच, जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "घर में चौकीदार होने पर चोरी हो जाए तो सबसे पहले चौकीदार से सवाल होता है। लेकिन यहां चौकीदार कहां था?
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद: 'चौकीदार आतंकवादियों को रोकने में नाकाम रहा।'
— गाँव की बिटिया आकृति (@akratisurya) April 26, 2025
फोकस नामों पर नहीं, असल मुद्दों पर होना चाहिए। सुरक्षा सबसे पहले!"#KashmirTerrorAttack pic.twitter.com/Ui7AU9UiFv
उन्होंने आगे कहा कि आतंकी आए, हमला किया और बिना रुकावट चले गए। स्वामी ने पूछा, "क्या कोई उनसे लड़ा? क्या उन्हें रोकने की कोशिश हुई?"
इसके साथ ही सिंधु जल संधि के निलंबन पर भी उन्होंने सवाल उठाया। उन्होंने कहा, "पानी रोकने की बात हो रही है, लेकिन क्या हमारे पास इसके लिए कोई व्यवस्था है? जानकारों के मुताबिक, पानी रोकने में 20 साल लग सकते हैं।" अब अविमुक्तेश्वरानंद का यह बयान सरकार की सुरक्षा और नीतिगत खामियों पर गहरी चोट कर रहा है।


