शेन वाटसन के शानदार शतक से चेन्नई ने दी राजस्थान रायल्स को मात
ओपनर शेन वाटसन (106) के शानदार शतक के बाद अपने गेंदबाजों के बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार को राजस्थान रायल्स को 64 रन से हराकर अपने नए घर का जीत से स्वागत किया

पुणे। ओपनर शेन वाटसन (106) के शानदार शतक के बाद अपने गेंदबाजों के बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के एक मैच में राजस्थान रायल्स को 64 रन से हराकर अपने नए घर का जीत से स्वागत किया। नए घरेलू मैदान में खेल रही चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 204 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर राजस्थान को 18.3 ओवर में 140 रन पर समेटकर 64 रन से मैच जीत लिया।
Let’s whistle for our MOM @ShaneRWatson33 #WhistlePodu pic.twitter.com/rt98hFy4FH
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 20, 2018
चेन्नई की चार मैचों में यह तीसरी जीत है जबकि राजस्थान को पांच मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा है।
चेन्न्ई से मिले 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान ने 32 रन के अंदर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए। टीम इसके बाद लगातार अंतराल पर विकेट खोती चली गई और चेन्नई के लक्ष्य से 64 रन दूर रह गई।
#ChinnaThala comeback was a treat to watch earlier! #WhistlePodu #Yellove #CSKvRR 🦁💛 pic.twitter.com/WYyjXa2LTA
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 20, 2018
राजस्थान के लिए बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 45 रन बनाए। उन्होंने 37 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के के दम पर 45 रन बनाए। जोस बटलर ने 22 और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 16 रन का योगदान दिया।
चेन्नई की तरफ से दीपक चहर ने 30 रन पर दो विकेट, शार्दुल ठाकुर ने 18 रन पर दो विकेट, ड्वेन ब्रावो ने 16 रन पर दो विकेट और कर्ण शर्मा ने 13 रन पर दो विकेट लिए। वाटसन और इमरान ताहिर को 1-1 विकेट मिला।
इससे पहले, ओपनर शेन वाटसन (106) के शानदार शतक के दम पर चेन्नई ने पांच विकेट पर 204 रन का विशाल स्कोर बनाया और उसके गेंदबाज इस स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव कर गए।
वाटसन ने 57 गेंदों पर नौ चौकों और छह छक्कों की बदौलत 106 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। वह पारी के 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हुए। आईपीएल में वाटसन का यह सर्वोच्च स्कोर है।
लीग के 11वें संस्करण में शतक जमाने वाले वाटसन दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के क्रिस गेल ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 104 रन बनाए थे।
पहली बार राजस्थान के खिलाफ खेल रहे वाटसन इससे पहले लीग में राजस्थान टीम का हिस्सा हुआ करते थे और उन्होंने एक बार चेन्नई के खिलाफ भी शतक लगाया था। अब लीग के 11वें संस्करण में वाटसन ने चेन्नई की ओर से खेलते हुए राजस्थान के खिलाफ शतक बनाया।
वाटसन ने अंबाती रायडु (12) के साथ पहले विकेट के लिए 50 रन, रैना के साथ दूसरे विकेट के लिए 81, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (5) के साथ तीसरे विकेट के लिए 20, सैम बिलिंग्स (3) के साथ चौथे विकेट के लिए 10 और ब्रावो के साथ पांचवें विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी की।
वाटसन के अलावा दो मैचों के बाद फिर से टीम में लौटे सुरेश रैना ने 29 गेंदों पर नौ चौकों के दम पर 46 रन बनाए। ड्वेन ब्रावो ने 16 गेंदों पर चार चौकों की बदौलत नाबाद 24 रन का योगदान दिया। चेन्नई ने आखिरी पांच ओवरों में 44 रन जोड़े।
#ChinnaThala comeback was a treat to watch earlier! #WhistlePodu #Yellove #CSKvRR 🦁💛 pic.twitter.com/WYyjXa2LTA
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 20, 2018
राजस्थान के लिए श्रेयस गोपाल ने चार ओवर में मात्र 20 रन देकर तीन विकेट और बेन लॉगिन ने 38 रन पर दो विकेट लिया।


