ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम में शॉन मार्श का स्थान लेंगे बेन मेकडेरमोट
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार को खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच के लिए बेन मेकडेरमोट को आस्ट्रेलिया टीम में शामिल किया गया

एडिलेड। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार को खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच के लिए बेन मेकडेरमोट को आस्ट्रेलिया टीम में शामिल किया गया है। वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, बेन को इस टीम में चोटिल शॉन मार्श के स्थान पर जगह मिली है। हालांकि, मार्श के खेलने पर अभी संशय बना हुआ है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को पर्थ में खेले गए वनडे मैच में भी शॉन नहीं खेल पाए थे। उन्हें उनके बुटोक में सर्जकी जरूरत है। ऐसे में डी आर्की शॉर्ट को उनके स्थान पर मैदान पर उतारा गया था।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया की चयन समिति के चेयरमैन ट्रेवर हॉन्स ने कहा कि बेन को आस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी को और भी मजबूत करने के लिए टीम में शामिल किया गया है। अगर मार्श शुक्रवार को भी खेल पाने में सक्षम नहीं रहे, तो बेन उनका स्थान लेंगे।
हॉन्स ने कहा, "बेन के टीम में शामिल होने से हमारे पास मार्श के स्थान पर विकल्प के रूप में एक खिलाड़ी उपलब्ध रहेगा। अगर शुक्रवार तक मार्श अपनी चोट से उबरने में सफल नहीं रहते, तो बेन को मैदान पर उतारा जाएगा।"


