शामली पुलिस ने पकड़ी 5 लाख की शराब, 2 गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में शामली पुलिस ने आदर्श मंडी क्षेत्र से हरियाणा से धागों के बंडलों के बीच छिपाकर बिहार ले जायी जा रही शराबी की 104 पेटी बरामद की और दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है

शामली। उत्तर प्रदेश में शामली पुलिस ने आदर्श मंडी क्षेत्र से हरियाणा से धागों के बंडलों के बीच छिपाकर बिहार ले जायी जा रही शराबी की 104 पेटी बरामद की और दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। पकडी गयी शराब की कीमत पांच लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने शुक्रवार को यहां बताया कि बताया कि आदर्श मंडी पुलिस को सूचना मिली कि हरियाणा से एक ट्रक में तस्करी करके शराब लायी जा रही है। इस पर आदर्श मंडी पुलिस ने टिटौली चेक पोस्ट पर एक दस टायरा ट्रक को रोककर जब उसकी तलाशी ली तो उसमें धागों के 240 बंडलों के बीच में छिपाकर ले जायी जा रही हरियाणा मार्का 104 पेटी रॉयल स्टेज व्हिस्की शराब बरामद हुई।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रक सवार नौशाद और फरियाद को गिरफ्तार कर लिया । पकड़े गये दोनों शामली जिले के कांधला इलाके के माल्हीपुर के रहने वाले हैं । उन्होंने बताया कि ट्रक में लदे धागे नेपाल ले जाने थे और शराब बो बिहार में उतारना था। ट्रक में शराब इरफान ने लोड करवायी थी। पकड़े गये दोनों लोगों को जेल भेज दिया गया है।


