शामली में आग से सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जली
शामली ! उत्तर प्रदेश में शामली जिले के झिंझाना क्षेत्र में आग आग लगने से सैकड़ों बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर नष्ट हो गई।

शामली ! उत्तर प्रदेश में शामली जिले के झिंझाना क्षेत्र में आग आग लगने से सैकड़ों बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर नष्ट हो गई। पुलिस सूत्रों के अुनसार खोडसमा गांव के निकट अचानक गेहूं के खेत में आग लग गयी। तेज हवा के कारण आग ने विकराल रुप धारण कर लिया और वहां अफरा-तफरी मच गई । आनन फानन में पहुंचकर सैंकडों किसानों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं मिली । आग बुझाने के दौरान कई किसान झुलसते-झुलसतेने बचे । सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाडी मौके पर पहुंची और आग कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक सैंकडों बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो चुकी थी। आग से हुए नुकसान का आकलन कराया जा रहा है। आग में सलीम, जमील, तेजपाल, अकबर, जग्गा, नवाब और प्रताप की फसल जली है। आग लगने के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका । गौरतलब है कि इससे पूर्व झिंझाना क्षेत्र के गांव रोहटन में भी संदिग्ध परिस्थितियों में गेहूं की फसल में आग लग गई थी। आग में करीब 70 बीघा फसल जलकर पूरी तरह नष्ट हो गयी थी। वहीं गढीपुख्ता क्षेत्र में भी बिजली लाइन का तार गिरने से छह किसानों की फसल जलकर नष्ट हो गयी थी।


