प्रदेश का ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस‘ रैंकिंग में 16वें स्थान पर लुढ़कना शर्मनाक : शैलजा
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने आज कहा कि प्रदेश का ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में तीसरे स्थान से 16वें स्थान पर लुढ़कना बेहद ही शर्मनाक है।

चंडीगढ़ । हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने आज कहा कि प्रदेश का ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में तीसरे स्थान से 16वें स्थान पर लुढ़कना बेहद ही शर्मनाक है।
उन्होंने यहां जारी बयान में इसे प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी - जननायक जनता पार्टी गठबंधन सरकार की बड़ी विफलता बताया है। कुमारी शैलजा ने कहा कि प्रदेश इस सरकार के कुशासन में बेरोजगारी के मामले में प्रथम स्थान पर पहुंच गया है। वहीं ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में हरियाणा प्रदेश का तीसरे स्थान से 16वें स्थान पर लुढ़कना इस सरकार के विफलतम कार्यकाल का जीवंत प्रमाण है।
उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार में केवल घोटालों और भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है। प्रदेश पर कर्ज लगातार बढ़ता जा रहा है।
कांग्रेस नेता ने मांग की कि सरकार प्रदेश में रोजगार वृद्धि के लिए ठोस कदम उठाए और प्राइवेट सेक्टर के लिए तुरंत प्रभाव से राहत पैकेज का ऐलान करे।


