Top
Begin typing your search above and press return to search.

श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से हटे शाकिब अल हसन

 बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज से हट गए हैं

श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से हटे शाकिब अल हसन
X

ढाका। बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज से हट गए हैं। शाकिब ने आईपीएल 2021 में खुद को उपलब्ध रखने के लिए यह फैसला किया है।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट ऑपरेशन चैयरमैन अकरम खान ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि बोर्ड ने शाकिब को अवकाश की मंजूरी दे दी है।

उम्मीद की जा रही है कि शाकिब तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेल सकते हैं लेकिन यह उनके फिटनेस पर निर्भर करेगा।

शाकिब को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने गुरुवार को चेन्नई में हुई खिलाड़ियों की नीलामी में 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। शाकिब इससे पहले 20011 से 2017 तक केकेआर के लिए खेल चुके हैं।

अकरम ने क्रिकबज से कहा, "शाकिब ने हाल ही में पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने आईपीएल में खेलने के लिए श्रीलंका दौरे से हटने की बात लिखी थी। हम उन्हें इसके लिए इजाजत दे रहे हैं क्योंकि अगर कोई खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के लिए टेस्ट खेलने के इच्छुक नहीं है तो उस पर दबाव डालने का कोई मतलब नहीं बनता।"


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it