शैलेष ने सार्वजनिक उद्यम विभाग के सचिव का संभाला पदभार
भारतीय प्रशासनिक सेवा के असम-मेघालय कैडर के 1985 बैच के अधिकारी शैलेष ने भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय के सार्वजनिक उद्यम विभाग के सचिव का पदभार बृहस्पतिवार को संभाल लिया।

नई दिल्ली । भारतीय प्रशासनिक सेवा के असम-मेघालय कैडर के 1985 बैच के अधिकारी शैलेष ने भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय के सार्वजनिक उद्यम विभाग के सचिव का पदभार बृहस्पतिवार को संभाल लिया।
इससे पहले शैलेष अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय में सचिव के रूप में कार्य कर चुके हैं। वह गृह मंत्रालय में रजिस्ट्रार जनरल और जनसंख्या आयुक्त रह चुके हैं। उन्होंने गृह मंत्रालय में अपर सचिव के रूप में भी काम किया है। उन्होंने युवा कार्य और खेल मंत्रालय, भारी उद्योग विभाग, बिजली और विदेश मंत्रालय में भी काम किया। उन्होंने 2012-14 के दौरान असम सरकार में प्रधान सचिव, गृह और राजनीतिक सलाहाकार के रूप में भी कार्य किया।
शैलेष ने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अर्थशास्त्र में एम.ए.किया है। उन्होंने एमडीआई, गुड़गांव से प्रबंधन में स्नातक भी किया है। वह ग्रेजुएट रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर पॉलिसी स्टडीज़ (जीआरआईपीएस), टोक्यो, जापान के पूर्व छात्र रहे हैं, जहाँ उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय विकास अध्ययन में स्नातकोत्तर की पढ़ाई की।


