शिअद ने आयोग से सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने पंजाब चुनाव अायोग से आग्रह किया

चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने पंजाब चुनाव अायोग से आग्रह किया है कि लुधियाना नगर निगम चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलाकर उनके सुझाव तथा शिकायतें सुनी जायें।
पार्टी के प्रवक्ता डा़ दलजीत सिंह चीमा ने आयोग को आज एक पत्र लिखकर हाल में हुये निकाय चुनावों की खामियों का जिक्र करते हुये बताया कि मतदाता सूची तैयार किये बगैर ही चुनाव अधिसूचना जारी कर दी गई ।
उन्हाेंने आयोग को अपील की कि उम्मीदवारों को एनओसी जारी करने के सक्षम अधिकारियों को कहा जाये कि वे सत्तारूढ़ पार्टी के विधायकों के घरों में बैठने के बजाय अपने कार्यालयों में उपस्थित रहें ।
डा़ चीमा ने कहा कि पार्टी चाहती है कि सभी मतदान बूथों की निगरानी वीडियोग्राफी के जरिये की जाये ताकि बूथ कैप्चरिंग पर रोक लगे और सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग न हो सके ।
निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव कराने के लिये केन्द्रीय बलों की तैनाती सुनिश्चित हो और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये जिला प्रशासन की जवाबदेही तय की जाये।


