राहुल के गढ़ में शाह व स्मृति की ललकार
भारतीय जनता पार्टी ने 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तैयार किए गए अपने खाके की बुनियाद मंगलवार को अमेठी में रख दी

- रतिभान त्रिपाठी
अमेठी। भारतीय जनता पार्टी ने 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तैयार किए गए अपने खाके की बुनियाद मंगलवार को अमेठी में रख दी। पिछले चुनाव में उसने सपा-बसपा व कांग्रेसमुक्त उत्तर प्रदेश के नारे को साकार किया, अब राहुल-सोनिया गांधी मुक्त अमेठी-रायबरेली का सपना साकार करने को कदम बढ़ा चुकी है। इसकी झलक तब दिखी जब भाजपा अध्यक्ष अमित शाह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी और सहयोगियों के भारी भरकम टीम के साथ वह गौरीगंज के कौहार स्थित साइकिल फैक्ट्री मैदान से न केवल अमेठी के सांसद राहुल गांधी को ललकारा, वरन जनता में यह संदेश देने की कोशिश की कि यहां भविष्य भाजपा का है। साथ ही एफएम रेडियो चैनल समेत करोड़ों की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। कौहार के इस मैदान में दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ करने वाले अमित शाह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को बाबा की संज्ञा दी।
भाजपा अध्यक्ष बोले, राहुल बाबा आपने यहां क्या किया है? आपने बंटाधार किया है। आपने जो काम किया है, लोग देख रहे हैं। गांधी परिवार ने तीन पीढ़ियों से यहां के लोगों को क्या दिया? जहां कलेक्ट्रेट न बना हो वहां विकास कौन कराएगा? उन्होंने आगे कहा कि अभी टीबी का अस्पताल तक नहीं बना है तो फिर अन्य विकास की बात करना तो बेकार ही है। यहां गरीबों को घर नहीं मिले हैं, लेकिन अब सब मिलेगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मोदी सरकार से तीन साल का हिसाब मांगते हैं। पहले अमेठी का हिसाब दें। शाह बोले, मैं कांग्रेस के शहजादे को पूछना चाहता हूं, मोदी के तीन साल का हिसाब मांगते हो, अमेठी आपकी तीन पीढ़ियों का जवाब मांगती है।
भाजपा अध्यक्ष ने अपने अंदाज में चुनाव से पहले ही सब कुछ तय कर दिया। कहा कि अमेठी की जनता अब कांग्रेस तथा गांधी परिवार से ऊब चुकी है। अब तो यहां की जनता अगला सांसद भी भाजपा का ही चुनेगी। शाह बोले, राहुल गुजरात जाकर बार-बार विकास के मोदी मॉडल को चुनौती देते हैं तो समझ लीजिए कि देश में अब मोदी मॉडल का मतलब देश के हर गांव का विकास। हमको भरोसा है कि 2022 तक उत्तर प्रदेश भी गुजरात की तरह ही विकसित राज्य बन जाएगा। शाह सभा में आए लोगों को यह बताने से नहीं चूके कि राहुल गांधी चुनाज जीतकर भी अमेठी नहीं आते लेकिन स्मृति ईरानी को देखिए, चुनाव हारकर भी लगातार आ रही हैं और यहां के लिए काम कर रही हैं।
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शाह के सुर में सुर मिलाए। कहा, हम अमेठी को किसी की बपौती नहीं बनने देंगे। सड़क, पानी से लेकर अमेठी में हर तरह की समस्याएं हैं। हम इन्हें दूर करेंगे। उत्तर प्रदेश की सरकार की अमेठी पर विशेष नजर है। यह वीआईपी क्षेत्र होने के बावजूद इतना पिछड़ा है, जो बेहद शर्मनाक है। सरकार प्रदेश के हर कोने का प्रतिबद्धता के साथ विकास करेगी। मैं आश्वस्त करता हूं कि अमेठी और उत्तर प्रदेश के विकास के लिए प्रदेश की सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
मुख्यमंत्री इस मौके पर यह कहने से नहीं चूके कि सम्राट साइकिल फैक्ट्री के नाम पर जमीन को राजीव गांधी फाउंडेशन के नाम पर जमीन हड़पने की साजिश हो रही है। हम इस जमीन को किसी भी कीमत पर नहीं देंगे। राजीव गांधी फाउंडेशन का यह इरादा पूरा नहीं होगा। योगी आदित्यनाथ ने मंच से प्रधानमंत्री की खूब तारीफ की। मंच पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय आदि मौजूद थे। इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ ऋण मोचन के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र बांटे। स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं अमेठी में भाजपा की एक प्रतिनिधि बनकर आई पर आज अमेठी की दीदी बन गई हूं। यह मेरा सौभाग्य है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय ने स्मृति ईरानी को अमेठी के विकास का आधार बताया। कहा उनके प्रयास से ही एक साथ इतनी परियोजनाओं का शिलान्यास हो रहा है।
भाजपा अमेठी में उतारेगी विस्तारकों का समूह-भाजपा ने राहुल और सोनिया गांधी को घेरने की रणनीति पर पहले से ही काम कर रखा है। सूत्रों की मानें तो यहां जल्द ही सवा सौ विस्तारकों का एक भारी भरकम समूह उतारा जाएगा तो कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद रखेंगे। यह टीम अमेठी और रायबरेली में पूरी ताकत के साथ काम करेगी। इतना ही नहीं, योजना यहां तक बनाई गई है कि अब हर सप्ताह इस क्षेत्र में केंद्रीय मंत्रियों के दौरे होते रहेंगे, जो विस्तारकों से संपर्क रखते हुए जीत की रणनीति बनाते रहेंगे। पार्टी के फायर ब्रांड नेताओं जनता के बीच भेजा जाएगा, जो राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ जोरदार वकालत करेंगे।


