शाहरूख ने की सुपर बॉल समारोह में शकीरा के परफॉर्मेस की सराहना
बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान ने सुपर बॉल समारोह में 'वेनऐवर' की गायिका शकीरा के दमदार परफॉर्मेस के लिए उनकी जमकर सराहना की

मुंबई। बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान ने सुपर बॉल समारोह में 'वेनऐवर' की गायिका शकीरा के दमदार परफॉर्मेस के लिए उनकी जमकर सराहना की। शाहरूख मंगलवार को सुपर बॉल 2020 में शकीरा के जबरदस्त डांस को देखकर उनके मुरीद बन गए।
उन्होंने बुधवार को ट्वीट करते हुए लिखा, "बहुत खूब, बहुत मेहनती और बेहद मनोरंजक। हमेशा से मेरी फेवरिट।"
So wonderful, so hard working so absolutely entertaining. My all time favourite. https://t.co/bC3IxRinVr
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 4, 2020
अपने इस ट्वीट के साथ उन्होंने शकीरा की एक तस्वीर भी साझा की जिसमें वह लाल रंग के परिधान में झूमते हुए नजर आ रही हैं।
शकीरा भी शाहरुख की प्रशंसक हैं। वे पहले कह चुकी हैं कि वे किंग खान की बहुत बड़ी फैन हैं।
उन्होंने ट्वीट किया था, "मैं हमेशा से ही शाहरुख की बहुत बड़ी प्रशंसक रही हूं..किसी दिन उनके साथ काम करना पसंद करूंगी। बिग किस, शाहरूख।"


