आर माधवन के 'ड्रीम प्रोजेक्ट' में पत्रकार की भूमिका निभाएंगे शाहरुख खान
शाहरुख खान की नई फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब खबर है कि नई फिल्म में शाहरुख टीवी जर्नलिस्ट की भूमिका में दिखेंगे

शाहरुख खान की नई फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब खबर है कि नई फिल्म में शाहरुख टीवी जर्नलिस्ट की भूमिका में दिखेंगे। शाहरुख खान की यह अगली फिल्म अंतरिक्ष वैज्ञानिक नांबी नारायणन की बायॉपिक है। इस फिल्म से पहली बार अभिनेता आर. माधवन निर्देशन की दुनिया में कदम बढ़ा रहे हैं।इन दिनों शाहरुख अपने नए लुक में नजर आ रहे हैं। हालांकि, शाहरुख ने अपनी अगली फिल्म को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं किया है, लेकिन कहा जा रहा है कि वह अपने नए प्रॉजेक्ट में बढ़े हुए बालों वाले इसी लुक में नजर आनेवाले हैं।
सूत्रों के मुताबिक, आर माधवन अपनी ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म रॉकेट्री- द नम्बी इफेक्ट पर काम कर रहे हैं जिसमें उन्होंने शाहरुख खान को कास्ट किया है। वहीं फिल्म की कहानी एक पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायणन की जिंदगी पर आधारित है जिन्हें जासूसी के आरोपों में फंसा दिया गया था। ऐसे में फिल्म में शाहरुख एक पत्रकार का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे जो नारायण की जिंदगी के हर पहलू को दर्शकों तक पहुंचाएंगे। खास बात बता दें कि आर माधवन ही नंबी नारायण का रोल निभाते हुए नजर आने वाले हैं। इसे अलावा फिल्म के निर्देशन से लेकर इसके लेखन तक, हर पहलू खुद आर माधवन ही संभाल रहे हैं। वहीं हाल ही में शाहरुख की कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस फिल्म की घोषणा की है जोकि एक मनोरंजक क्राइम-थ्रिलर फिल्म होगी


