शाहरुख ने लोगों से बेजुबान जानवरों की सहायता करने की अपील की
बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान ने लॉकडाउन के दौरान लोगों से बेजुबान जानवरों की सहायता करने की अपील की

मुंबई । बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान ने लॉकडाउन के दौरान लोगों से बेजुबान जानवरों की सहायता करने की अपील की है।
कोरोना वायरस के कारण इंसान ही नहीं बल्कि बेसहारा जानवन भी परेशान हो चुके है। इसकी मार बेजुबान जानवरों पर भी पड़ रही है। इन जानवरों के कारण कहीं कोरोना वायरस न फैल जाए, इस वजह से लोग इस डर से उन्हें सड़कों पर बेसहारा छोड़ रहे है। इसके साथ हमेशा से ही सड़कों पर रहने वाले आवारा जानवर भी इस लंबे लॉकडाउन के कारण भूखे प्यासे बिलख रहे हैं। इन जानवरों की हालत पर शाहरुख ने सोशल मीडिया पर लोगों से अपील की है।
शाहरुख ने ट्विटर पर एक पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने अपने फैंस से गुजारिश करते हुए लिखा, “पूरी दुनिया इस समय कोविड 19 से जूझ रही है, ऐसे समय में हमें उन्हें नहीं भूलना चाहिए जो बेजुबान हैं। आइए हम यह सुनिश्चित करें कि बेसहारा जानवरों को इस समय भरपूर प्यार और देखभाल मिले।” शाहहरुख ने इसके साथ ही एक ऐसी संस्था का लिंक भी शेयर किया जो बेसहारा और आवारा जानवरों की देखभाल करता है और फैन्स से इस एनजीओ की मदद करने की अपील भी की।
As the world is coping with the outbreak of COVID-19, We must not forget those without a voice. Let's make sure stray & abandoned animals are treated with care and compassion.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 17, 2020
Help @amtmindia via
https://t.co/IoZC3Y1mcI


