पूर्णागिरि जा रही बस पलटी, 12 महिलाओं सहित 40 घायल
शाहजहांपुर ! उत्तराखंड स्थित पूर्णागिरि माता मंदिर जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद में अनियंत्रित होकर जंगल में पलट गई।

शाहजहांपुर ! उत्तराखंड स्थित पूर्णागिरि माता मंदिर जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद में अनियंत्रित होकर जंगल में पलट गई। इस हादसे में 12 महिलाओं सहित 40 श्रद्धालु घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य शुरू कराया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह जनपद बहराइच के देवदत्तपुर गांव से उत्तराखंड के पूर्णागिरि माता मंदिर में दर्शन के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस खुटार क्षेत्र के बहराइच-पीलीभीत राजमार्ग पर लोकापुर जंगल में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार 84 लोगों में से करीब 40 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें 12 महिलाएं भी शामिल हैं।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बस में दबे लोगों को बाहर निकाला और घायलों को शाहजहांपुर के जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
कथित तौर पर यह हादसा बस चालक को आई झपकी की वजह से हुआ।


