शाहजहांपुर : डीसीएम व ट्रेन में टक्कर में 1 की मौत
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के रोजा थाना क्षेत्र अंतर्गत मानव रहित रेलवे फाटक पर रविवार को चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन की डीसीएम से टक्कर हो गई
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के रोजा थाना क्षेत्र अंतर्गत मानव रहित रेलवे फाटक पर रविवार को चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन की डीसीएम से टक्कर हो गई।
हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कई रेल यात्री हादसे में घायल हो गए। टक्कर में जहां ट्रक के परखच्चे उड़ गए तो वहीं रेल का इंजन भी क्षतिग्रस्त हो गया।
जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह करीब दस बजे थाना रोजा के पास बंतारा चौरिया के मानव रहित फाटक संख्या-7/सी पर गोरखपुर जा रही चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन संख्या-14010 अचानक डीसीएम से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जहां ट्रक पूरी तरह से बर्बाद हो गया तो वहीं रेल का इंजन भी क्षतिग्रस्त हो गया।
जीआरपी प्रवक्ता के मुताबिक, दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई है। ड्राइवर की शिनाख्त बदायूं निवासी देशपाल के रूप में हुई है। वहीं अचानक ट्रेन ड्राइवर द्वारा लगाई गई ब्रेक से कई रेल यात्री भी घायल बताए जा रहे हैं।
प्रवक्ता के मुताबिक, हादसे के बाद ट्रेन को कुछ घंटे रोकने के बाद ट्रैक को खाली करा लिया गया और आवागमन बहाल कर दिया गया है। घटना से लोग बेहद घबराए हुए हैं। लोगों का कहना है कि अब तो ट्रेन में बैठने से भी डर लगने लगा है।
बता दें कि शनिवार की शाम खतौली रेलवे स्टेशन के पास उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई थी। हादसे में अब तक 24 लोगों की मौत तो 156 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।


