Begin typing your search above and press return to search.
पद्मावत के लिए सलमान, ऐश्वर्या और अजय को रीकास्ट करना चाहेंगे शाहिद
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर का कहना है कि फिल्म पद्मावत यदि फिर से बनायी जाती है तो वह सलमान खान ,ऐश्वर्या राय और अजय देवगन को कास्ट करना चाहेंगे।

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर का कहना है कि फिल्म पद्मावत यदि फिर से बनायी जाती है तो वह सलमान खान ,ऐश्वर्या राय और अजय देवगन को कास्ट करना चाहेंगे।
संजय लीला भंसाली की 'पद्मावत' में शाहिद कपूर, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह मुख्य किरदारों में थे। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का भरपूर प्यार मिला था। फिल्म शाहिद कपूर हाल ही में नेहा धूपिया के चैट शो में पहुंचे। शाहिद से पूछा गया कि लीड कैरक्टर्स के तौर पर वह किन तीन लोगों को 'पद्मावत' के लिए रीकास्ट करना चाहेंगे।
शाहिद ने बताया कि फिल्म पद्मावत में ‘हम दिल दे चुके सनम’ के कलाकार सलमान खान, ऐश्वर्या राय बच्चन और अजय देवगन संजय लीला भंसाली के निर्देशन में अच्छी तरह काम कर लेते।
Next Story


