शाहिद कपूर ने कहा -कि मैं बिल्कुल स्वस्थ हूँ
अभिनेता शाहिद कपूर ने उनके पेट के कैंसर से पीड़ित होने की अटकलों को खारिज करते हुए सोमवार को कहा कि वह बिलकुल स्वस्थ

मुंबई। अभिनेता शाहिद कपूर ने उनके पेट के कैंसर से पीड़ित होने की अटकलों को खारिज करते हुए आज कहा कि वह बिलकुल स्वस्थ हैं।
शाहिद ने ट्वीट कर कहा, "मैं बिलकुल स्वस्थ हूं। कृपया बकवास बातों पर विश्वास न करें।"
Guys I’m totally fine pl don’t believe random stuff.
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) December 10, 2018
सोशल मीडिया पर शाहिद के पेट के कैंसर से पीड़ित होने की खबरें सामने आने के बाद शाहिद ने यह खुलासा किया है।
शाहिद तेलुगू ब्लॉकबस्टर 'अर्जुन रेड्डी' की हिंदी रीमेक 'कबीर सिंह' में नजर आएंगे। मूल फिल्म में विजय और शालिनी पांडे मुख्य भूमिका में थे जो मेडिकल छात्र-छात्रा के प्रेम संबंध के इर्दर्गिद घूमती है।
फिल्म की शूटिंग मुंबई, दिल्ली और मसूरी में होगी। इस फिल्म में शाहिद चार अलग अवतारों में नजर आएंगे जिसके लिए वह पिछले तीन महीनों से तैयारी कर रहे थे।
फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, मुराद खेतानी, कृष्ण कुमार और अश्विन वर्दे कर रहे हैं।


