शाहीनबाग : प्रदर्शनकारियों को मनाने में जुटे वार्ताकार
शाहीनबाग इलाके की दो महीने से बंद एकसड़क को खुलवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त वार्ताकार प्रदर्शनकारियों से बातचीत के लिए बुधवार को धरना स्थल पर पहुंचे।

नई दिल्ली | शाहीनबाग इलाके की दो महीने से बंद एकसड़क को खुलवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त वार्ताकार प्रदर्शनकारियों से बातचीत के लिए बुधवार को धरना स्थल पर पहुंचे। उम्मीद की जा रही है कि मध्यस्थता के जरिए प्रदर्शनकारियों को सड़क से जल्द हटवाया जा सकेगा।
पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त वजाहत हबीबुल्लाह तो नहीं पहुंचे, मगर वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन प्रदर्शनकारियों से बात करने के लिए पहुंचे हैं।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करने से पहले मीडिया से बात करते हुए हेगड़े ने प्रदर्शनकारियों के साथ फलदायी बातचीत की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद है कि वार्ता सफल होगी।"
वार्ताकारों को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ शाहीनबाग में पिछले दो महीनों से भी अधिक समय से बीच सड़क पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को वहां से उठकर किसी दूसरी जगह जाकर प्रदर्शन करने के लिए मनाने के मकसद से मध्यस्थ के तौर पर नियुक्त किया गया है।
अदालत ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने के लिए सोमवार को वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े, साधना रामचंद्रन और पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त वजाहत हबीबुल्लाह को वार्ताकार नियुक्त किया था। शीर्ष अदालत ने मामले की आगे की सुनवाई के लिए 24 फरवरी की तारीख तय की है।


