शाहीन बाग : भीम आर्मी प्रमुख ने दायर की हस्तक्षेप याचिका
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने पदोन्नति में आरक्षण से संबंधित उच्चतम न्यायालय के फैसले की समीक्षा के लिए पुनर्विचार याचिका दायर करने के 1दिन बाद शाहीनबाग मामले में भी बुधवार को हस्तक्षेप याचिका दायर की

नई दिल्ली। भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने पदोन्नति में आरक्षण से संबंधित उच्चतम न्यायालय के फैसले की समीक्षा के लिए पुनर्विचार याचिका दायर करने के एक दिन बाद शाहीन बाग मामले में भी बुधवार को हस्तक्षेप याचिका (आईए) दायर की।
चंद्रशेखर, पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त वजाहत हबीबुल्लाह और शाहीन बाग निवासी बहादुर अब्बास नकवी की ओर से दायर वादकालीन याचिका में कहा है कि शाहीन बाग में जारी विरोध प्रदर्शन के कारण असुविधा नहीं हो रही, बल्कि असली असुविधा तो अधिकारियों द्वारा वैकल्पिक मार्ग पर लगाए गए सड़क अवरोधों के कारण हो रही है।
अधिवक्ता मंसूर अली की ओर से दायर याचिका में भीम आर्मी के प्रमुख ने कहा है, “विरोध प्रदर्शन के कारण सड़क अवरोध का आरोप सिर्फ एक बहाना है। शाहीन बाग प्रदर्शन पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा है लेकिन प्रशासन ने जानबूझकर दिल्ली से नोएडा और फरीदाबाद को जोड़ने वाली विभिन्न वैकल्पिक मार्गों को अवरुद्ध कर दिया है, ताकि शाहीन बाग के नाम पर स्थिति को असुविधाजनक बनाया जा सके।”
याचिका में कहा गया है कि दिल्ली प्रशासन, गृह मंत्रालय और उत्तर प्रदेश सरकार जानबूझकर वैकल्पिक मार्ग को अवरुद्ध कर रहे हैं, जो दिल्ली, नोएडा और फरीदाबाद के बीच आने-जाने वाले यात्रियों के लिए ट्रैफिक जाम का कारण बनता है।
वस्तुत: पिछली सुनवाई को प्रदर्शनकारियों की ओर से वकील मोहम्मद प्राचा ने इस बात का जिक्र किया था, लेकिन न्यायमूर्ति संजय किशन कौल की खंडपीठ ने कहा था कि वह औपचारिक याचिका दायर करें। इसके बाद आज चंद्रशेखर, मोहम्मद हबीबुल्ला और श्री नकवी की ओर से आईए दायर की गयी है।


