Top
Begin typing your search above and press return to search.

शहीद भगत सिंह की भतीजी बोलीं, युवाओं के लिए रोजगार बेहद जरूरी

पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की ऐतिहासिक जीत के बाद शहीद-ए-आजम भगत सिंह का नवांशहर स्थित पैतृक गांव खटकड़ कलां में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भगवंत मान शपथ लेंगे

शहीद भगत सिंह की भतीजी बोलीं, युवाओं के लिए रोजगार बेहद जरूरी
X

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की ऐतिहासिक जीत के बाद शहीद-ए-आजम भगत सिंह का नवांशहर स्थित पैतृक गांव खटकड़ कलां में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भगवंत मान शपथ लेंगे। भगत सिंह की भतीजी जसमीत कौर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अच्छी बात है कि हमारे गांव में यह समारोह हो रहा है लेकिन साथ ही एक चिंता भी व्यक्त की है। जसमीत कौर ने आईएएनएस से अपनी राय रखते हुए कहा कि, यह समारोह गांव में हो रहा है इससे बहुत खुशी है। लेकिन सिर्फ तस्वीर लगाने से मसले हल नहीं हो जाते। जनता को रोजगार चाहिए, मुख्यमंत्री यदि भगत सिंह की राह पर चलेंगे तो बहुत अच्छी बात होगी। भ्रष्टाचार को खत्म करें, अस्पताल बनाएं और बच्चों को पढ़ाई की अच्छी सुविधा दें, यही सब नहीं होगा तो बच्चों की तरक्की कैसे होगी।

भगवंत मान मुख्यमंत्री बनने के बाद पूरे मन से काम करें, क्योंकि भगवत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार मिटाने की बात कर रहे हैं। लोगों को रोजगार मिलेगा तो सब यह खत्म होगा। छात्र डिग्री हाथों में लिए घूम रहे हैं, बच्चे नशे में इसलिए जा रहे हैं क्योंकि उनके पास नौकरी नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि, पंजाब की तरक्की के लिए अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान को चुना और भगवत मान के इरादे शुरू से भगत सिंह जैसे ही थे। पंजाब में कई गांव खाली हो रहे हैं। बच्चों को नशे में जाने से रोका जाना चाहिए।

मुझे दुख होता है जब मैं किसी गांव जाऊं, नशे के बारे में पूछती हूं, कुछ बच्चे नौकरी को लेकर चिंता व्यक्त करते हैं। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सबसे पहले मैं यही कहूंगी। बच्चों के लिए कुछ किया जाए, सब विदेश जा रहे हैं। पंजाब में व्यापार न होने के कारण ऐसा हो रहा है।

दरअसल खटकड़ कलां में शहीद भगत सिंह का पुश्तैनी मकान आज भी मौजूद है, जिसकी देखभाल पुरातत्व विभाग करता है। इसी के साथ पंजाब सरकार ने यहां एक विशाल स्मारक व म्यूजियम का निर्माण भी किया है। यह स्मारक 11 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है।

इसके अलावा शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी तेज गाति से जारी है। किसानों की 100 एकड़ फसल को काट कार्यक्रम के लिए जगह तैयार की गई है। हालांकि किसानों के फसल के बदले मुआवजा दिया जाएगा, क्योंकि किसानों ने अपनी इसपर सहमति दे दी है।

इस समारोह के लिए लाखों की संख्या में लोगों के आने की उम्मीद लगाई जा रही है और हजारों की संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। सैंकड़ों की तादाद में कार्यकर्ताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it