शहाबुद्दीन समेत 7 अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल
राजदेव रंजन हत्याकांड में सीबीआई ने आज यहां की विशेष अदालत में पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन समेत सात अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया
मुजफ्फरपुर। बिहार के बहुचर्चित पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज यहां की विशेष अदालत में पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन समेत सात अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया।
सीबीआई की प्रभारी न्यायाधीश अनुपमा कुमारी की अदालत में ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक सुनील रावत ने कांड संख्या 11/2016 में यह आरोप पत्र दाखिल किया है।
ब्यूरो ने यह आरोप पत्र भारतीय दंड विधान की धारा 120बी, 302 एवं शस्त्र अधिनियम की धारा 27 के तहत दाखिल किया है। मामले के दो अन्य अभियुक्त मोहम्मद कैफ ओर मोहम्मद जावेद के संबंध में अभी अनुसंधान चल रहा है।
मामले में जिन सात अभियुक्तों पर आरोप पत्र दाखिल किया गया है, उनमें मो. शहाबुद्दीन, अजहरुद्दीन उर्फ लड्डन, ऋशु कुमार जायसवाल, रोहित कुमार सोनी, विजय कुमार गुप्ता, राजेश कुमार एव॔ं सोनू कुमार गुप्ता शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि सीवान के स्टेशन रोड में 13 मई 2016 की रात एक राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक के पत्रकार राजदेव रंजन की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
पत्रकार की पत्नी के बयान के आधार पर अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। पुलिस जांच के बाद लड्डन मियां को मुख्य आरोपित बनाते हुए अन्य को आरोपित किया गया था।


