Top
Begin typing your search above and press return to search.

उत्तर प्रदेश में 8 फरवरी को शाह लेंगे चुनावी तैयारियों का जायजा

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में आगामी आठ फरवरी को होने वाले काशी प्रांत के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह चुनावी तैयारियों को परवान चढ़ाएंगे

उत्तर प्रदेश में 8 फरवरी को शाह लेंगे चुनावी तैयारियों का जायजा
X

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में आगामी आठ फरवरी को होने वाले काशी प्रांत के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह चुनावी तैयारियों को परवान चढ़ाएंगे।

काशी क्षेत्र का यह सम्मेलन लगभग ढाई वर्ष बाद एक बार फिर जौनपुर के टीडी कालेज के मैदान में होगा। इस सम्मेलन में पार्टी के प्रदेश प्रभारी जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेंद्र नाथ पांडेय, काशी-गोरखपुर क्षेत्र के चुनाव प्रभारी सुनील ओझा समेत कई दिग्गज नेता शिरकत करेंगे। इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शाह इस सम्मेलन के जरिये चुनावी तैयारियों का भी जायजा लेंगे।

आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी(सपा)-बहुजन समाज पार्टी(बसपा) के बीच गठबंधन, कांग्रेस द्वारा प्रियंका गांधी को राष्ट्रीय महासचिव बनाकर पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दिए जाने के बाद कठिन हुई डगर की हकीकत को समझते हुए भाजपा अब पहले से अधिक सक्रियता व आक्रामकता की रणनीति पर अमल कर रही है।

काशी क्षेत्र का यह अहम सम्मेलन करीब ढाई वर्ष पहले विधानसभा चुनाव के पूर्व भी यहां किया गया था। उस सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा दिए गए चुनावी मंत्र व संगठन की सबसे छोटी इकाई से जुड़े लोगों से संवाद जारी रखने से पार्टी को ऐतिहासिक जीत हासिल हुई थी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष से सीधी मुलाकात बूथ अध्यक्षों में नई ऊर्जा भरने में सफल रही। लोकसभा चुनाव के पहले इस सम्मेलन के आयोजन से उत्साहित जिला इकाई तैयारियों में जुट गई है।

भाजपा के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय ने आज यहां बताया कि इस सम्मेलन में काशी क्षेत्र के 15 जिलों के तकरीबन 20 हजार बूथ अध्यक्षों समेत 35 हजार लोग जुटेंगे। इसमें सेक्टर, मंडल समेत अन्य इकाइयों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा पूर्व जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि जौनपुर जिले से 3455 बूथ अध्यक्ष व 1082 अन्य पदाधिकारी व पार्टी के नेता शिरकत करेंगे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it