Begin typing your search above and press return to search.
शाहरुख दीपिका स्टारर पठान विवादों में, मध्यप्रदेश में बेन की चेतावनी!
पठान 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी। फिल्म में दीपिका और शाहरुख के साथ ही जॉन अब्राहम भी खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे। लेकिन भगवा रंग की अतरंगी ड्रेस पहनकर बेशर्म रंग ... गाना अब इस फ़िल्म की रिलीज में रोड़ा बन गया है

गजेन्द्र इंगले
भोपाल: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर बहुचर्चित फ़िल्म पठान रिलीज से पहले विवादों में घिर गई है। इसका पहला गाना 'बेशरम रंग...' रिलीज कर दिया गया है। इसमें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने बेहद हॉट और बोल्ड सीन दिए हैं। इस गाने में दीपिका ने भगवा रंग की बोल्ड ड्रेस पहनी है, इस भगवा अतरंगी ड्रेस की वजह से ही फ़िल्म का विरोध हो रहा है।
इसका टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर भी बबाल मच गया। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री ही नहीं बल्कि नेता प्रतिपक्ष ने भी फिल्म के सीन्स को लेकर आपत्ति जताई है। यह पहला मौका नहीं है जब गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किसी फिल्म पर आपत्ति दर्ज की हो। लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह भी इस फ़िल्म के विरोध में मुखर हुए हैं।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि फिल्म के गाने में उपयोग की गई कॉस्ट्यूम पहली नजर में बेहद आपत्तिजनक है। साफ दिख रहा है कि यह गाना दूषित मानसिकता के कारण फिल्माया गया है। वैसे भी दीपिका पादुकोण टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक रही हैं। इसलिए इन सीन्स को ठीक करें। नहीं तो फिल्म को प्रदेश में अनुमति दी जाए अथवा नहीं, इस पर फैसला किया जाएगा।
नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा- जो सीन देखा वह अशोभनीय और गंदा है। भारतीय संस्कृति इसे स्वीकार नहीं कर सकती। हमारे देश की ऐसी परंपरा नहीं है कि इस तरीके के अर्धनग्न सीन नौजवानों के बीच परोसे जाएं। जानबूझकर साजिश के तहत ऐसा किया जा रहा है। मैं इसकी निंदा करता हूं। भाजपा की सरकार में पैसा दो, ऑर्डर लो, ये सब चल रहा है। संस्कृति केवल भाजपा के भाषणों में है।
पठान 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी। ये हिंदी के साथ ही साउथ की भाषाओं में भी रिलीज होगी। फिल्म में दीपिका और शाहरुख के साथ ही जॉन अब्राहम भी खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे। लेकिन भगवा रंग की अतरंगी ड्रेस पहनकर बेशर्म रंग ... गाना अब इस फ़िल्म की रिलीज में रोड़ा बन गया है। मध्यप्रदेश मे विरोध शुरू हो चुका है अब यदि अन्य राज्यों में भी ऐसे हालत बनते हैं तो फ़िल्म की रिलीज मुश्किल में पड़ सकती है।
Next Story


