Top
Begin typing your search above and press return to search.

पीएम-स्वनिधि योजना के लाभार्थियों के स्नेह मिलन कार्यक्रम में शाह हुए शामिल

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह रविवार को गुजरात के अहमदाबाद में पीएम-स्वनिधि योजना के लाभार्थियों एवं उनके परिजनों के साथ स्नेह मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए

पीएम-स्वनिधि योजना के लाभार्थियों के स्नेह मिलन कार्यक्रम में शाह हुए शामिल
X

अहमदाबाद। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह रविवार को गुजरात के अहमदाबाद में पीएम-स्वनिधि योजना के लाभार्थियों एवं उनके परिजनों के साथ स्नेह मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए।

श्री शाह ने स्नेह मिलन कार्यक्रम में कहा कि पूरे देश में एक ही शहर में डेढ़ लाख से अधिक छोटे व्यापारियों को ऋण देने का काम अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने किया है। छोटे व्यापार के ज़रिए अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले व्यापारी जितनी प्रामाणिकता किसी में नहीं है। अब छोटे-छोटे रेहड़ी- पटरी वाले बैंक में लोन लेने के लिए जाते हैं और गर्व से कहते हैं कि हमारे लोन के गारंटर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं। इन लोगों से ऋण वसूल करने का समय पूरा होने से पहले ही उन्होंने ऋण वापिस लौटा दिया। इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इन छोटे व्यापारियों को डिजीटल युग में ले जाने का काम भी किया है। आज देशभर में छोटे व्यापारियों को बिना किसी गारंटी के लोन मिलता है औऱ उनके बैंक खाते में सीधा लोन का पैसा आता है। उनके द्वारा इस वर्ग को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उठाए गए कदमों के परिणामस्वरूप ये लोग अब देश के देश के अर्थतंत्र के विकास के साथ जुड़ गए हैं। पीएम-स्वनिधि योजना से गरीबों के जीवन में स्वाभिमान व सम्मान का भाव आया है और उनके परिवारजन भी आत्मनिर्भर होकर आगे बढ़ रहे हैं।

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व के कारण ही देश का गरीब वर्ग आज स्वनिधि से स्वरोजगार, स्वरोजगार से स्वावलंबन और स्वावलंबन से स्वाभिमान की यात्रा पूरी करने में सक्षम हुआ है। इस योजना के तहत 50 हजार रुपए तक की वर्किंग कैपिटल एक प्रतिशत ब्याज़ पर मिलने, नियमित भुगतान पर सात प्रतिशत सालाना ब्याज़ सब्सिडी और डिजिटल लेनदेन करने पर सालाना 1200 रुपये रिटर्न मिलने की व्यवस्था की गई है। गुजरात में अब तक एक करोड़ लोगों से लोन के आवेदन प्राप्त हुए हैं, इनमें से 76 लाख लोगों को ऋण दे दिया गया और इनमें से 45 प्रतिशत महिलाएं हैं।

उन्होंने कहा कि पांच डिजिटल कंपनियों ने स्वनिधि योजना के तहत लगभग 40 लाख छोटे व्यापारियों के साथ समझौता किया है और यह सभी लोग डिजिटल पेमेन्ट के साथ जुड़ गए हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश में ऐसी व्यवस्था की है कि अगले पांच सालों तक 80 करोड़ गरीब लोगों को प्रति व्यक्ति प्रति माह पांच किलो अनाज मुफ्त मिलेगा। देश में दशकों तक एक वर्ग ऐसा भी था जिसने अपनी मेहनत और पसीने से देश के विकास में योगदान दिया है। इस वर्ग के लिए ही प्रधानमंत्री मोदी पीएम-स्वनिधि योजना लेकर आए और इसके तहत इन लोगों को काम शुरू करने के लिए छोटे ऋण की व्यवस्था की गई।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछले लगभग 10 सालों में पूरे भारत में परिवर्तन करने का काम किया है। पीएम-स्वनिधि योजना के तहत गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के छह लाख लोगों को 772 करोड़ से ज्यादा राशि के ऋण देने का काम हुआ है। सिर्फअहमदाबाद में ही 3.25 करोड़ की ब्याज़ सब्सिडी देने का काम मोदी जी के नेतृत्व में किया गया है और 70 हजार से ज्यादा लोगों ने क्यूआर कोड के माध्यम से दो करोड़ रुपये का कैशबैक प्राप्त किया है।

श्री शाह ने कहा कि आंकड़ों से ये बात साबित होती है कि छोटा व्यापार करने वाला भी देश के अर्थतंत्र में कितना बड़ा योगदान दे सकता है। स्वनिधि योजना के साथ-साथ प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, श्रमयोगी मानधन योजना, जननी सुरक्षा योजना और वन नेशन वन राशनकार्ड योजनाओं ने देश के करोडों लोगों को लाभ पहुंचाया है। अब पूरे देश में कोई व्यक्ति कहीं भी जाए, उसके हिस्से का अनाज वो उसी स्थान पर ले सके, ऐसी व्यवस्था वन नेशन, वन राशन कार्ड के तहत की गई है।

श्री शाह ने कहा कि गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में सभी सरकारी योजनाओं को लगभग 90 प्रतिशत से ज्यादा सेचुरेशन स्तर और सात योजनाओं को 100 प्रतिशत सेचुरेशन स्तर पर पहुंचाने का काम गुजरात सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि सिर्फ गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के अंदर 5,80,000 ऐसे नागरिक हैं, जिन्हें किसी ना किसी सरकारी योजना का लाभ मिला है। एक ही लोकसभा क्षेत्र में लाखों लोगों को लाभ पहुंचाने का काम श्री मोदी ने किया है। उन्होंने एक आत्मनिर्भर भारत की कल्पना की है और इसके तहत अंतरिक्ष, सैन्य, उद्योग आदि क्षेत्रों में भारत की 140 करोड़ जनता और हर गरीब व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य है।

उन्होंने कहा कि मोदी जी ने देश के गरीब से गरीब व्यक्ति को सम्मान के साथ जीने का अवसर उपलब्ध कराया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी द्वारा लाई गई विश्वकर्मा योजना के तहत सभी कारीगरों को विशेष ट्रेनिंग, 15 हजार रुपये लागत वाली टूल किट और दो लाख रुपये का लोन देने का काम किया जा रहा है। श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का मानना है कि समाज में हर व्यक्ति सम्मान के साथ जिए, आत्मनिर्भर बने, अपने बच्चों को पढाए और एक स्वस्थ नागरिक बनाए।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it