ओडिशा में शाह का महा-जनसंपर्क अभियान स्थगित
केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह का ओडिशा में होने वाले महा जनसंपर्क अभियान को स्थगित कर दिया गया है

भुवनेश्वर। केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह का ओडिशा में होने वाले महा जनसंपर्क अभियान को स्थगित कर दिया गया है।
यह जानकारी पार्टी के राज्य महासचिव पृथ्वीराज हरिचंदन ने बुधवार को दी।
श्री शाह और भाजपा के अन्य शीर्ष नेता पिछले 09 वर्षों में मोदी सरकार की सफलता की जानकारी लोगों को प्रदान करने के लिए पूरे एक माह तक चलने वाले महा जनसंपर्क अभियान के लिए 17 जून को ओडिशा का दौरा करने वाले थे।
पर, भाजपा ने फिलहाल उसे रद्द करते हुए जून में ओडिशा में चार महा जनसंपर्क रैलियां और अनेक छोटी बैठकों का आयोजन करने का निर्णय लिया है।
श्री हरिचंदन ने कहा कि गृह मंत्री का दौरा इसलिए स्थगित किया गया है क्योंकि मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि 15 जून को चक्रवात ‘बिपरजॉय’ गुजरात पहुंचेगा और इससे तटीय गुजरात में व्यापक नुकसान होने का अनुमान है।
उन्होंने कहा कि गृह मंत्री राज्य में जान-माल का नुकसान कम से कम होने के लिए स्थिति की समीक्षा करने में व्यस्त हैं। उन्होंने यह भी कहा कि संकट खत्म होने के बाद उनकी यात्रा की नई तारीख निर्धारित की जाएगी।
श्री हरिचंदन ने कहा हालांकि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के 22 जून के कालाहांडी दौरे के कार्यक्रम में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है।


