शाह नहीं जानते बंगाल की राजनीतिक हकीकत : कल्याण
तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह पश्चिम बंगाल की राजनीति की हकीकत से पूरीतरह अवगत नहीं हैं

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह पश्चिम बंगाल की राजनीति की हकीकत से पूरीतरह अवगत नहीं हैं।
श्री बनर्जी ने साथ ही दावा किया कि तृणमूल प्रमुख एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तीसरी बार सत्ता में पूर्ण बहुमत से साथ आएंगी। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों का उन पर पूरा भरोसा है।
तृणमलू के कद्दावर नेता शुभेंद्र अधिकारी के पार्टी छोड़ने के सवाल के जवाब में श्री बनर्जी ने कहा,“वह (श्री अधिकारी) कहते हैं कि उन्हें पार्टी में पर्याप्त सम्मान नहीं मिला। उनके पास तीन मंत्रालय थे। कई अन्य पद थे। वह चार से पांच जिलों के पर्यवेक्षक थे। वह और क्या चाहते हैं? मुख्यमंत्री की कुर्सी? ऐसा गद्दार मिदनापुर की पवित्र भूमि से आ सकता है, जो बंगाल के लोगों के लिए अकल्पनीय है।”
दूसरी ओर तृणमूल के वरिष्ठ नेता एवं राज्य के पूर्व मंत्री मदन मित्रा ने कहा कि पार्टी अब वायरस मुक्त हो गई। श्री अधिकारी द्वारा यह कहा जाना कि राज्य में पिछले 10 साल में कोई काम नहीं हुआ, इसके जवाब में श्री मित्रा ने कहा,“जब तृणमूल ने पिछले 10 साल के दौरान कुछ काम नहीं किया, तो वे चुप क्यों थे। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। आज की शाम तृणमूल कार्यकर्ताओं के लिए उल्लासभरी शाम है, पार्टी आज वायरस मुक्त हो गयी।”


