Top
Begin typing your search above and press return to search.

शाह ने डूसू चुनाव में जीत पर एबीवीपी को दी बधाई

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव में शानदार जीत हासिल करने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) को बधाई दी है

शाह ने डूसू चुनाव में जीत पर एबीवीपी को दी बधाई
X

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव में शानदार जीत हासिल करने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) को बधाई दी है।

श्री शाह ने ट्वीट किया,“दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की शानदार जीत पर परिषद के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई। यह जीत न केवल देश के युवाओं में राष्ट्रवाद के अटूट संकल्प को दर्शाती है बल्कि यह राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लिए प्रतिबद्ध नए भारत को भी दर्शाती है।”

राजधानी और देश की राजनीति में खास महत्व रखने वाले डूसू के शुक्रवार को घोषित चुनाव परिणाम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) समर्थित एबीवीपी ने एक बार फिर अपना परचम लहराते हुए अध्यक्ष समेत तीन पदों पर जीत हासिल की है। कांग्रेस समर्थित भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) की झोली में सचिव पद गया है।

डूसू छात्र संघ के चार पदों के लिए आज मतगणना हुई। एबीवीपी के अक्षित दहिया ने एनएसयूआई की चेतना त्यागी को 19 हजार 39 वोटों के बड़े अंतर से हराकर अध्यक्ष पद जीता। दहिया को 29685 और सुश्री त्यागी को 10646 वोट मिले। वाम समर्थित आईसा की दामिनी कैन को 5886 मत मिले ।

उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के प्रदीप तंवर ने अंकित भारती को 8574 वोटों से शिकस्त दी। तंवर को 19858 और भारती को 11284 वोट मिले। वाम समर्थित आईसा के आफताब आलम 8270 मत हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे।

सचिव पद पर एनएसयूआई के आशीष लांबा ने एबीवीपी के योगित राठी को 1053 वोटों से हराया। लांबा को 20934 और राठी को 18881 मत मिले। आईसा के विकास को 6804 वोट हासिल हुए।

सह सचिव पद पर परिषद की शिवांगी खेरवाल ने एनएसयूआई के अभिषेक चपराना को 2914 मतों से शिकस्त दी। खेरवाल को 17234 और चपराना को 14320 मत मिले।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it