शाह ने की बागपत से पार्टी प्रत्याशी डॉ सत्यपाल सिंह को जिताने की अपील
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने चौधरी चरण सिंह की कर्मभूमी बागपत में विपक्षियों को आड़े हाथों लेते हुए पार्टी प्रत्याशी डॉ सत्यपाल सिंह फिर से जिताने की अपील की

बागपत। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने चौधरी चरण सिंह की कर्मभूमी बागपत में विपक्षियों को आड़े हाथों लेते हुए पार्टी प्रत्याशी डॉ सत्यपाल सिंह फिर से जिताने की अपील की।
श्री सिंह ने बागपत में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए अजीत सिंह और बागपत सीट से गठबंधन प्रत्याशी जयंत चौधरी को आड़े हाथों तेले हुए उन्हें हर मोर्चे पर विफल करार देते हुए की यहां की जनता भाजपा प्रत्याशी डॉ फिर से सांसद चुनेगी । उन्होंने अपने भाषण में बुआ-बबुआ को भी नहीं बख्शा और दलितों पर भी डोरे डाले।
बागपत के चुनावी रण में श्री शाह ने गर्मी में राजनीतिक पारा को और बढ़ा दिया। दरअसल, बागपत में भाजपा के किसी दिग्गज नेता की ये पहली रैली थी। उम्मीद से कही ज्यादा भीड़ देखकर श्री शाह गदगद नजर आए तो सबसे पहले युवाओं की सराहना करते हुए कहा कि युवा मेरे जिगर के टुकड़े हैं और भाजपा ने उनके लिए बहुत काम किया है।
उन्होंने कहा कि बागपत किसानों के मसीहा और भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की कर्मस्थली है और इसी वजह से उन्होंने सबसे पहले उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा जब तक चौधरी साहब थे तब तक कोई वारिस नहीं था, लेकिन उनके जाने के बाद बेटे और पोते सब आ गए। उन्होंने बागपत से भाजपा प्रत्याशी डॉ सत्यपाल सिंह की खासियत को बड़े अलग अंदाज में मतदाताओं के सामने रखा। उन्होंने कहा डॉ सत्यपाल का टेरर है कई मंत्रियों में और मैं भी इधर उधर हो जाता हूं। क्योंकि वो कामों की लिस्ट लेकर आ जाते हैं।


