शेडो कलेक्टर ने देखी कामकाज
प्रदेश में महाविद्यालयीन स्तर पर आयोजित डिजिटल प्रतियोगिता यूथ स्पार्क -खेलेगा छत्तीसगढ़, जीतेगा छत्तीसगढ़ के पांचवें और अंतिम चरण में पहुंची हरप्रीत कौर छाबड़ा आज छाया

महासमुंद। प्रदेश में महाविद्यालयीन स्तर पर आयोजित डिजिटल प्रतियोगिता यूथ स्पार्क -खेलेगा छत्तीसगढ़, जीतेगा छत्तीसगढ़ के पांचवें और अंतिम चरण में पहुंची हरप्रीत कौर छाबड़ा आज छाया (शैडो) कलेक्टर के रूप में कलेक्टर हिमशिखर गुप्ता के साथ अधिकारियों की समय-सीमा बैठक और स्वच्छता मिशन की बैठक में शामिल हुई। उन्होंने जिला कार्यालय में प्रतिदिन प्रात: होने वाले राष्ट्रगान में भाग लिया और कलेक्टर के साथ कलेक्टर कार्यालय के विभिन्न शाखाओं में पहुंचकर उनके कार्य प्रणाली का जायजा लिया वह कलेक्टर जनदर्शन में अपनी समस्याओं को लेकर जिले के दूर-दराज एवं जिला मुख्यालय से पहुंचे नागरिकों की समस्याओं और मांगों से भी रूबरू हुई।
कलेक्टर हिमशिखर गुप्ता ने राष्ट्रगान के उपरांत तथा समय-सीमा की बैठक में उपस्थित जिला अधिकारियों से एक दिन के लिए बनी शैडो कलेक्टर हरप्रीत कौर छाबड़ा का सबसे परिचय कराया। कलेक्टर ने कहा कि शेडो कलेक्टर के रूप में युवाओं को प्रशासनिक कार्य प्रणाली से जुड़ने का एक अच्छा अवसर मिला है।
इससे उन्हें ना केवल समस्याओं और मांगों के संबंध में रूबरू होने बल्कि जिले, प्रदेश और देश के विकास के लिए आगे आने और कार्य करने की प्रेरणा भी मिलेगी। उन्होंने उदाहरण देकर बताया कि किस तरह एक स्कूल में एक कलेक्टर के पहुंचने पर विद्यार्थियों को प्रेरणा भी मिली और उनमें से विद्यार्थी आज प्रदेश में एक जिले के कलेक्टर के रूप में कार्य कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासनिक कार्य एक चुनौती भरा कार्य है और इसके लिए जरूरी है कि विद्यार्थी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए अपने सामान्य ज्ञान पर जोर दे और सामान्य ज्ञान के स्तर का लगातार विकास एवं विस्तार करें।
उन्होंने शैडो कलेक्टर हरप्रीत कौर छाबड़ा के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उल्लेखनीय है कि हरप्रीत कौर छाबड़ा महासमुंद जिले के बागबाहरा की रहने वाली हैं। वे एम.कॉम की पढ़ाई कर रही है। यूथ स्पार्क खेलेगा छत्तीसगढ़ जीतेगा छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता के माध्यम से उन्हें एक दिन के लिए शेडो कलेक्टर बनकर प्रशासनिक कार्यो से जुड़ने का अवसर मिला है। इस आयोजन के माध्यम से युवाओं को अपनी नई पहचान बनाने, सामान्य ज्ञान बढ़ाने, विकास एवं प्रशासनिक गतिविधियों से जुड़ने तथा कॉपिटिशन परीक्षाओं की तैयारी के लिए जागरूक करने का भी बेहतर अवसर मिला है। हरप्रीत कौर छाबड़ा ने कहा कि वे यह कार्य कर बेहद खुशी और गौरव का अनुभव कर रही है। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी, अपर कलेक्टर ओंकार यदु, एसडीएम नुपुर राशि पन्ना सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।


